इंसानों की तरह ही कुत्ते भी देखते हैं सपने, जानिए सोते वक्त डॉग्स को क्या कुछ दिखाई देता है?
Dogs Dream: इंसानों की तरह ही डॉग्स भी सपने देखते हैं। वरिष्ठ सलाहकार और सर्जरी विशेषज्ञ डॉ. सतिंदर पुरी ने बताया कि कई तरह की क्लीनिकल ऑब्जरवेशन में यह बात सामने आई है कि डॉग्स का सपने देखना उनकी स्लीप साइकिल का एक हिस्सा है। उन्होंने कहा कि यह बेहद ही रोचक बात है कि आखिर वह सपने में देखते क्या है।
सपने देखते हैं कुत्ते
- कुत्ते भी इंसानों की तरह देखते हैं सपने।
- सपना देखना स्लीप साइकिल का है हिस्सा।
- बड़े डॉग्स के मुकाबले पिल्ले ज्यादा सपने देखते हैं।
Dogs Dream: जहां दोस्ती में वफादारी की बात आती है वहां सबसे ऊपर डॉग्स का नाम आता है। बॉलीवुड ने भी इन वफादारों को सिल्वर स्क्रीन पर खूब जगह दी। 'तेरी मेहरबानियां' से लेकर हाल ही में आईं 'चार्ली 777' इस बात के प्रमाण हैं। जहां मेन लीड से कम डॉग्स नहीं रहे। कभी सोचा आपने कि आखिर ये जब सोते हैं तो करते क्या हैं? क्या हमारी तरह ही ये सपने देखते हैं और अगर देखते हैं तो किसे देखते हैं?
क्या सपने देखते हैं डॉग्स?
समाचार एजेंसी आईएएनएस ने वरिष्ठ सलाहकार और कैनाइन और फेलिन मेडिसिन और सर्जरी विशेषज्ञ डॉ. सतिंदर पुरी से बात की। पिछले 25 वर्षों ये जानवरों की सेवा में लगे हैं। डॉ. सतिंदर पुरी कहते हैं कि क्या डॉग्स भी सपने देखते हैं? इस बारे में बात करना बेहद ही दिलचस्प है। कई तरह की क्लीनिकल ऑब्जरवेशन में यह बात सामने आई है कि डॉग्स का सपने देखना उनकी स्लीप साइकिल का एक हिस्सा है।
डॉग्स भी इंसानों की तरह देखते हैं सपने
उन्होंने कहा कि वह भी इंसानों की तरह सपने देखते हैं। कई बार डॉग पेरेंट्स कहते हैं कि उनका डॉग सोते समय कई तरह की हरकतें करता है, जिससे वह घबरा जाते है। इसमें घबराने की कोई जरूरत नहीं है, क्योंकि वह नींद में सपने देख रहे होते हैं।'
यह भी पढ़ें: 6 घंटे में अंतरिक्ष से न्यू मैक्सिको की दूरी होगी तय; स्टारलाइनर तो लौट रहा, पर सुनीता विलियम्स की नहीं हो रही वापसी
डॉग्स सपने देखते हैं यह कैसे पहचाने? इस पर डॉ. सतिंदर पुरी ने कहा, ''डॉग पेरेंट्स ने अक्सर नोट किया होगा कि वह सोते समय कई मूवमेंट करते हैं, जैसे वह अपनी पूंछ हिला रहे हैं, अपने पैर हिला रहे हैं, उनके होंठ कांप रहे हैं, आंखें झपका रहे हैं, यह ऐसी कई चीजें हैं जिससे आप जान सकते हैं कि वह सपना देख रहे हैं।''
सपने में क्या देखते हैं डॉग्स?
आखिर वह सपने में देखते क्या हैं? इस पर वेटनरी डॉक्टर कहते हैं,''यह बेहद ही रोचक बात है कि आखिर वह सपने में देखते क्या है। इस प्रश्न का जवाब हर कोई जानना चाहता है। डॉग्स सपने में अपने दिनभर की एक्टिविटी देखते हैं। दिनभर में वह कहां गए, वह किस-किस से मिले, उन्होंने क्या-क्या खाया, ये सब वह अपने सपने में देखते हैं।''
जिनके साथ रहते हैं उनको भी देखते हैं। डॉ पुरी कहते हैं , ''एक खास बात और है कि वह सपने में अपने पेरेंट्स को भी देखते हैं, उनसे प्यार करते हैं। उन्होंने कहा कि बड़े डॉग्स के मुकाबले पपी (पिल्ले) ज्यादा सपने देखते हैं। सपने के समय के बारे में उन्होंने कहा कि सपने का समय और उसकी फ्रीक्वेंसी डॉग्स की ब्रीड्स पर निर्भर करती है।
यह भी पढ़ें:दुनिया का सबसे अनोखा कुत्ता, भौंकने के बजाय आग उगलता है ये डॉगी
डॉ पुरी कहते हैं किसी भी हरकत से घबराने की जरूरत नहीं है और अगर आपका डॉग भी यह सब कर रहा है तो यह उसके जीवन का हिस्सा है, यह बेहद ही साधारण चीज है तो इसमें डॉग पेरेंट्स को बिल्कुल भी घबराने की जरूरत नहीं है।
(इनपुट: आईएएनएस)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। नॉलेज (Knowledge News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। खबरों की पड़ताल करना इनकी आदतों में शुमार हैं और यह टाइम्स नाउ नवभारत की वेबसाइट क...और देखें
जब मानागुआ में आया था विनाशकारी भूकंप; 12,000 से अधिक लोगों ने गंवाई थी जान
कब और किसने की रेडियम की खोज? और कैसे मिला ये नाम? जानें
US Shutdown: 'गवर्नमेंट शटडाउन' क्या होता है? क्या बंद होने वाली है अमेरिकी सरकार? 10 प्वाइंट में समझे सारा गणित
मतदान के लिए आयु 21 से घटाकर 18 वर्ष करने संबंधी विधेयक को कब मंजूरी मिली थी? जानें
जब आजादी के तीन मतवाले हंसते-हंसते झूल गए फांसी पर, जानें कब मनाया जाता है 'शहादत दिवस'?
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited