इंसानों की तरह ही कुत्ते भी देखते हैं सपने, जानिए सोते वक्त डॉग्स को क्या कुछ दिखाई देता है?

Dogs Dream: इंसानों की तरह ही डॉग्स भी सपने देखते हैं। वरिष्ठ सलाहकार और सर्जरी विशेषज्ञ डॉ. सतिंदर पुरी ने बताया कि कई तरह की क्लीनिकल ऑब्जरवेशन में यह बात सामने आई है कि डॉग्‍स का सपने देखना उनकी स्लीप साइकिल का एक हिस्‍सा है। उन्होंने कहा कि यह बेहद ही रोचक बात है कि आखिर वह सपने में देखते क्‍या है।

सपने देखते हैं कुत्ते

मुख्य बातें
  • कुत्ते भी इंसानों की तरह देखते हैं सपने।
  • सपना देखना स्लीप साइकिल का है हिस्सा।
  • बड़े डॉग्‍स के मुकाबले पिल्ले ज्यादा सपने देखते हैं।

Dogs Dream: जहां दोस्ती में वफादारी की बात आती है वहां सबसे ऊपर डॉग्स का नाम आता है। बॉलीवुड ने भी इन वफादारों को सिल्वर स्क्रीन पर खूब जगह दी। 'तेरी मेहरबानियां' से लेकर हाल ही में आईं 'चार्ली 777' इस बात के प्रमाण हैं। जहां मेन लीड से कम डॉग्स नहीं रहे। कभी सोचा आपने कि आखिर ये जब सोते हैं तो करते क्या हैं? क्या हमारी तरह ही ये सपने देखते हैं और अगर देखते हैं तो किसे देखते हैं?

क्या सपने देखते हैं डॉग्स?

समाचार एजेंसी आईएएनएस ने वरिष्ठ सलाहकार और कैनाइन और फेलिन मेडिसिन और सर्जरी विशेषज्ञ डॉ. सतिंदर पुरी से बात की। पिछले 25 वर्षों ये जानवरों की सेवा में लगे हैं। डॉ. सतिंदर पुरी कहते हैं कि क्‍या डॉग्स भी सपने देखते हैं? इस बारे में बात करना बेहद ही दिलचस्‍प है। कई तरह की क्लीनिकल ऑब्जरवेशन में यह बात सामने आई है कि डॉग्‍स का सपने देखना उनकी स्लीप साइकिल का एक हिस्‍सा है।

डॉग्स भी इंसानों की तरह देखते हैं सपने

उन्‍होंने कहा कि वह भी इंसानों की तरह सपने देखते हैं। कई बार डॉग पेरेंट्स कहते हैं कि उनका डॉग सोते समय कई तरह की हरकतें करता है, जिससे वह घबरा जाते है। इसमें घबराने की कोई जरूरत नहीं है, क्‍योंकि वह नींद में सपने देख रहे होते हैं।'

End Of Feed