होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

डार्क कॉमेट कैसी बला है? सुदूर अंतरिक्ष में खगोलविदों को मिले 7 'अंधकारमय धूमकेतु'; जानें इसके बारे में सबकुछ

Dark Comet: खगोलविदों ने सात और डार्क कॉमेट की खोज की है। इसी के साथ ही खगोलविदों के बीच डार्क कॉमेट और कॉमेट को लेकर चर्चा छिड़ गई। बता दें कि डार्क कॉमेट (अंधकारमय धूमकेतु) के पास धूमकेतु की तरह कोई पूंछ नहीं होती है, लेकिन धूमकेतु की तरह वह अंतरिक्ष में भ्रमण जरूर करते हैं।

dark cometdark cometdark comet

डार्क कॉमेट

Dark Comet: खगोलविदों ने सात और डार्क कॉमेट की खोज की है और इनका विश्लेषण भी किया है जिससे पता चला है कि ये रहस्यमय डार्क कॉमेट दो अलग-अलग परिवारों से ताल्लकु रखते हैं जिसकी वजह से यह रहस्य और भी ज्यादा गहरा गया कि ये पिंड क्षुद्रग्रहों जैसे क्यों दिखते हैं, जबकि उनका व्यवहार एकदम धूमकेतुओं जैसा है।

स्पेसडॉटकॉम की रिपोर्ट के मुताबिक, क्षुद्रग्रहों और धूमकेतुओं के बीच की विभाजन रेखा धुंधली हो गई है। 'मुख्य-बेल्ट धूमकेतु', जिन्हें सक्रिय क्षुद्रग्रह भी कहा जाता है, क्षुद्रग्रह बेल्ट में पाए जाने वाले बर्फीले पिंड हैं। इन पिंडों में क्षुद्रग्रहों के गुण होते हैं, लेकिन डार्क कॉमेट इसके विपरीत होते हैं जिनमें धूमकेतु की कुछ विशेषताएं होती है।

डार्क कॉमेट और कॉमेट में अंतर

कॉमेट यानी धूमकेतु, जो अक्सर आसमान को रोशन करते हैं, लेकिन आप सोच रहे होंगे कि डार्क कॉमेट आखिर कैसी बला है। बता दें कि डार्क कॉमेट ऐसे धूमकेतु हैं, जो पृथ्वी के करीब मौजूद होते हैं और दिखाई नहीं देते हैं और इन्हें संभवत: पृथ्वी के लिए खतरनाक माना जाता है।

End Of Feed