ब्रह्मांडीय विकास के सिद्धांतों को चुनौती दे रही मिल्की-वे जैसी गैलेक्सी, सिर खुजाते रह गए वैज्ञानिक

Rotating Disk Galaxy: अनंत ब्रह्मांड में काफी कुछ ऐसा है जिसके बारे में शायद ही वैज्ञानिकों को पता चल पाए, फिर भी ब्रह्मांडीय दुनिया को जानने की चाहत ने कई रहस्यों से पर्दा उठाया है। इसी क्रम में वैज्ञानिकों ने सबसे दूरस्थ और रोटेटिंग डिस्क एक अनोखी आकाशगंगा की खोज की है, जो ब्रह्मांडीय विकास के सिद्धांतों को चुनौती देने की क्षमता रखती है।

रिबेल-25 आकाशगंगा (फोटो साभार: https://x.com/almaobs)

मुख्य बातें
  • वैज्ञानिकों ने खोजी अनोखी गैलेक्सी।
  • प्रचीन आकाशगंगा को दिया गया REBELS-25 नाम।
  • REBELS-25 के बारे में और जानना चाहते हैं वैज्ञानिक
Rotating Disk Galaxy: ब्रह्मांडीय दुनिया के अपने अनेकों नियम और रहस्य हैं। मौजूदा समय में हम जो आकाशगंगाएं अंतरिक्ष में आकाशगंगाएं देखते हैं वो प्रारंभिक आकाशगंगाओं से काफी भिन्न हैं। ब्रह्मांडीय दुनिया के मौजूदा सिद्धांतों से ऐसा लगता है कि किसी आकाशगंगा को हमारी घरेलू आकाशगंगा के समान व्यवस्थित होने के लिए अरबों सालों के विकास कार्यक्रम से गुजरना पड़ा होगा। हालांकि, वैज्ञानिकों ने एक अनोखी आकाशगंगा की खोज की है, जो उस समयसीमा को ही चुनौती देती है।

सिर खुजाने लगे वैज्ञानिक

अबतक देखी गई सबसे दूरस्थ और रोटेटिंग डिस्क गैलेक्सी ने वैज्ञानिकों को हैरान किया और यह आकाशगंगा विकास के सिद्धांतों को चुनौती दे रही है। इस अनोखी आकाशगंगा का विज्ञानी नाम REBELS-25 है, जिसे बिग बैंग के 70 करोड़ वर्ष बाद की स्थिति के आधार पर देखा जा रहा है। दरअसल, उस दौर में वैज्ञानिकों को लगता था कि आकाशगंगाएं छोटी और अव्यवस्थित थीं, लेकिन यह इससे अलग निकली।
End Of Feed