Auroras Alert: थैंक्सगिविंग नाइट पर रंगीन रोशनी से जगमग होगा आसमान! जानें कहां और कब दिखेगी ऑरोरा

Auroras Alert: कुर्सी की पेटी बांध लीजिए! एक बार फिर से आसमान में रंग-बिरंगी रोशनी दिखाई देगी। इस बार थैंक्सगिविंग नाइट में प्राकृतिक नजारा दिख सकता है। नेशनल ओशनिक एंड एटमॉस्फेरिक एडमिनिस्ट्रेशन (NOAA) अंतरिक्ष मौसम पूर्वानुमान केंद्र के मुताबिक, गुरुवार और शुक्रवार की रात को नॉर्दन लाइट्स दिख सकती है।

ऑरोरा अलर्ट

मुख्य बातें
  • पृथ्वी से टकरा सकता है CME।
  • CME के टकराने के बाद पैदा होगी ऑरोरा।
  • सक्रिय सनस्पॉट में हुआ था धमाका।

Auroras Alert: अमेरिका सहित कई देश नवंबर के चौथे गुरुवार को थैंक्सगिविंग डे मना रहे हैं, लेकिन प्रकृति हमें थैंक्सगिविंग नाइट मनाने का मौका देने जा रही है। दरअसल, गुरुवार और शुक्रवार की रात को नॉर्दन लाइट्स यानी उत्तरी रोशनी से आसमान रोशन हो सकता है।

तेजी से बढ़ रहा सौर तूफान

पृथ्वी की ओर तेरी से बढ़ रहे सौर तूफान की वजह से गुरुवार और शुक्रवार की रात को आसमान में रंगीन रोशनी दिखाई दे सकती है। इस प्राकृतिक आतिशबाजी का लुत्फ उठाने के लिए लोग दूर-दूर से आते हैं तो चलिए आज हम आपको बताते हैं कि कब और कहां नॉर्दन लाइट्स दिखाई देंगी।

नेशनल ओशनिक एंड एटमॉस्फेरिक एडमिनिस्ट्रेशन (NOAA) के मुताबिक, अमेरिका और कनाडा में लाखों लोगों को 28 और 29 नवंबर को नॉर्दन लाइट्स देखने का मौका मिल सकता है।

End Of Feed