क्या दुनिया का सबसे जहरीला सांप है रसेल वाइपर? भूलकर भी न छेड़ें, सबसे ज्यादा परेशान है बांग्लादेश

Russell Viper: रसेल वाइपर के कहर से हमारा पड़ोसी देश सबसे ज्यादा परेशान है। बांग्लादेश के लोग इतने ज्यादा डरे हुए हैं कि सांप देखते ही उन्हें मार रहे हैं। दरअसल, 2002 में विलुप्त हो चुका रसेल वाइपर वापस लौट आया है और इसके काटने की घटनाओं में वृद्धि देखी गई है।

रसेल वाइपर

मुख्य बातें
  • रसेल वाइपर विश्व के सबसे जहरीले सांपों में से एक है।
  • बांग्लादेश के अस्पतालों को एंटी-वेनम रखने का निर्देश।
  • 2002 में रसेल वाइपर को विलुप्त घोषित कर दिया गया था।

Russell Viper: भारत का एक पड़ोसी देश को सांप के आतंक से परेशान है। इन लोगों के ज़हन में सांप का डर घर कर गया है और यह लोग सांपों को देखते ही उन्हें मार देते हैं। यह देश कोई और नहीं, बल्कि बांग्लादेश है। दरअसल, बांग्लादेश में एक खास प्रजाति के सांप के काटने की घटनाओं में वृद्धि देखी गई है। जिसके बाद सभी अस्पतालों में एंटी वेनम रखने का आदेश दिया गया।

बांग्लादेश में रसेल वाइपर का आतंक

2002 में विलुप्त घोषित हो चुके रसेल वाइपर के काटने की घटनाओं ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा है। बता दें कि रसेल वाइपर भारतीय उपमहाद्वीप में पाए जाने वाले सबसे जहरीले सांपों की एक प्रजाति है। मुख्य रूप से रसेल वाइपर भारत, श्रीलंका, बांग्लादेश, नेपाल और पाकिस्तान में पाए जाते हैं।

End Of Feed