6 घंटे में अंतरिक्ष से न्यू मैक्सिको की दूरी होगी तय; स्टारलाइनर तो लौट रहा, पर सुनीता विलियम्स की नहीं हो रही वापसी

Sunita Williams: ​बोइंग अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) से कैप्सूल को वापस लाने की तैयारी हो चुकी है। जल्द ही वह पृथ्वी पर लौट आएगा, लेकिन इस स्पेसक्राफ्ट में न तो सुनीता विलियम्स होंगी और न ही बुच विल्मोर। अभी अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन में ही दोनों अंतरिक्ष यात्रियों को अपने दिन काटने होंगे।

सुनीता विलियम्स (फाइल फोटो)

मुख्य बातें
  • 5 जून को अंतरिक्ष के लिए रवाना हुई थीं सुनीता।
  • 8 दिनों के मिशन पर गई सुनीता की नहीं हो पाई वापसी।
  • ISS में दिन काट रहे दोनों अंतरिक्ष यात्री।

Sunita Williams: सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर (Butch Wilmore) अब किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। जून के पहले सप्ताह से दोनों ही अंतरिक्ष में फंसे हुए हैं और अबतक दोनों की वापसी नहीं हो पाई है, लेकिन बोइंग (Boeing) के जिस कैप्सूल से दोनों अंतरिक्ष यात्री अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन (International Space Station) पर पहुंचे हैं, अब उसकी वापसी हो रही है।

कब हो रही है वापसी?

बोइंग अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) से अपने खराब कैप्सूल को इस सप्ताह के अंत तक वापस लाने का प्रयास करेगा। अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा (NASA) ने बुधवार को कहा कि बोइंग के स्टारलाइनर कैप्सूल के शुक्रवार शाम को आईएसएस से वापसी की सारी तैयारियां सही दिशा में हैं। पूरी तरह से स्वचालित इस कैप्सूल के छह घंटे बाद न्यू मैक्सिको के 'व्हाइट सैंड्स मिसाइल रेंज' में उतरने की उम्मीद है।

न जाने कब खत्म होगा 8 दिन का मिशन?

दोनों अंतरिक्ष यात्री 5 जून को 8 दिन के मिशन पर गए थे, लेकिन कैप्सूल के थ्रस्टर में समस्या और हीलियम लीक के कारण उनकी वापसी में देरी हो रही है। हालांकि, यह जरूर कहा जा रहा है कि अगले साल के दूसरे माह तक क्रू-9 मिशन के तहत सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर की वापसी हो सकती है।

End Of Feed