6 घंटे में अंतरिक्ष से न्यू मैक्सिको की दूरी होगी तय; स्टारलाइनर तो लौट रहा, पर सुनीता विलियम्स की नहीं हो रही वापसी
Sunita Williams: बोइंग अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) से कैप्सूल को वापस लाने की तैयारी हो चुकी है। जल्द ही वह पृथ्वी पर लौट आएगा, लेकिन इस स्पेसक्राफ्ट में न तो सुनीता विलियम्स होंगी और न ही बुच विल्मोर। अभी अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन में ही दोनों अंतरिक्ष यात्रियों को अपने दिन काटने होंगे।
सुनीता विलियम्स (फाइल फोटो)
- 5 जून को अंतरिक्ष के लिए रवाना हुई थीं सुनीता।
- 8 दिनों के मिशन पर गई सुनीता की नहीं हो पाई वापसी।
- ISS में दिन काट रहे दोनों अंतरिक्ष यात्री।
Sunita Williams: सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर (Butch Wilmore) अब किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। जून के पहले सप्ताह से दोनों ही अंतरिक्ष में फंसे हुए हैं और अबतक दोनों की वापसी नहीं हो पाई है, लेकिन बोइंग (Boeing) के जिस कैप्सूल से दोनों अंतरिक्ष यात्री अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन (International Space Station) पर पहुंचे हैं, अब उसकी वापसी हो रही है।
कब हो रही है वापसी?
बोइंग अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) से अपने खराब कैप्सूल को इस सप्ताह के अंत तक वापस लाने का प्रयास करेगा। अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा (NASA) ने बुधवार को कहा कि बोइंग के स्टारलाइनर कैप्सूल के शुक्रवार शाम को आईएसएस से वापसी की सारी तैयारियां सही दिशा में हैं। पूरी तरह से स्वचालित इस कैप्सूल के छह घंटे बाद न्यू मैक्सिको के 'व्हाइट सैंड्स मिसाइल रेंज' में उतरने की उम्मीद है।
यह भी पढ़ें: बेहद कठिन है स्पेस स्टेशन की जिंदगी, 90 मिनट में होता है सूर्यास्त; जानें कैसे दिन काटते हैं अंतरिक्ष यात्री
न जाने कब खत्म होगा 8 दिन का मिशन?
दोनों अंतरिक्ष यात्री 5 जून को 8 दिन के मिशन पर गए थे, लेकिन कैप्सूल के थ्रस्टर में समस्या और हीलियम लीक के कारण उनकी वापसी में देरी हो रही है। हालांकि, यह जरूर कहा जा रहा है कि अगले साल के दूसरे माह तक क्रू-9 मिशन के तहत सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर की वापसी हो सकती है।
बोइंग स्टारलाइनर स्पेसक्राफ्ट
NASA ने क्या कुछ कहा?
बकौल नासा, सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर फिलहाल स्टारलाइनर से नहीं लौटेंगे और आईएसएस पर ही रहेंगे। उन्हें फरवरी में स्पेसएक्स की उड़ान से वापस लाया जाएगा। इस दौरान, नासा के वाणिज्यिक चालक दल कार्यक्रम प्रबंधक स्टीव स्टिच ने कहा कि हम स्टारलाइनर की वापसी को लेकर उत्साहित हैं।
(एजेंसी इनपुट के साथ)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | नॉलेज (knowledge News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। खबरों की पड़ताल करना इनकी आदतों ...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited