Air Quality: बेहद खराब हुई दिल्ली की आबोहवा! समझिए कैसे मापा जाता है एयर क्वालिटी इंडेक्स?

Air Quality: चिलचिलाती धूप और हीटवेव से दिल्ली में हाहाकार मचा हुआ है और अब राष्ट्रीय राजधानी की आबोहवा भी खराब हो गई। बीते दिनों धूल के कणों की वजह से दिल्ली की हवा दूषित हो गई और बेहद गंभीर श्रेणी में चली गई थी। हालांकि, वायु गुणवत्ता को कैसे मापा जाता है। पहले ये समझ लेते हैं।

AQI

वायु गुणवत्ता सूचकांक

Air Quality Index: चिलचिलाती धूप और हीटवेव से दिल्ली में हाहाकार मचा हुआ है और अब राष्ट्रीय राजधानी की आबोहवा भी खराब हो गई। दिल्ली की हवा खराब श्रेणी में पहुंच गई है और यहां पर जल संकट भी गहराता जा रहा है। आने वाले दिनों में दिल्ली में सांस लेने में तकलीफ का अनुभव हो सकता है। बीते दिनों दिल्ली के ज्यादातर निगरानी केंद्रों का वायु गुणवत्ता सूचकांक (Air Quality Index) 300 के पार पहुंच गया।

क्या दिल्ली की हवा में होगा सुधार

दिल्ली की हवा बेहद खराब श्रेणी में है और अभी इसमें सुधार की गुंजाइश कम ही नजर आ रही है। पर मौसम का मिजाज बदल रहा है। इसलिए उम्मीद की जा सकती है कि एयर क्वालिटी में सुधार होगा और इसमें गिरावट दर्ज की जाएगी। हालांकि, बीते दिनों हवा में धूल के कण उड़ रहे हैं जिसकी वजह से पीएम 10 का स्तर बढ़ गया था तो चलिए समझते हैं कि आखिर वायु गुणवत्ता सूचकांक यानी एयर क्वालिटी इंडेक्स को कैसे मापा जाता है?

यह भी पढ़ें: आखिर इतनी क्यों तप रही है रात, भीषण गर्मी की मार से हर तरफ हाहाकार

क्या है एयर क्वालिटी इंडेक्स? (What is AQI)

एयर क्वालिटी इंडेक्स जिसे शॉर्ट में एक्यूआई भी कहा जाता है। इसके जरिए यह मापा जाता है कि हवा कितनी साफ है और क्या यह हवा सांस लेने योग्य है भी या नहीं? एयर क्वालिटी इंडेक्स को आठ प्रदूषक तत्वों बांटा गया है।

  1. पार्टिकुलेट मैटर (PM10)
  2. पार्टिकुलेट मैटर (PM2.5)
  3. सल्फर डाइॉक्साइड (SO2)
  4. नाइट्रोजन डाइऑक्साइड (NO2)
  5. कार्बन मोनोऑक्साइज
  6. ओजोन (O3)
  7. अमोनिया (NH3)
  8. लेड (Pb)

एयर क्वालिटी को कैसे मापा जाता है?

एयर क्वालिटी यानी वायु की गुणवत्ता का पता लगाने के लिए एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) का इस्तेमाल किया जाता है। इसके लिए कुछ उपकरणों का इस्तेमाल होता है जिसमें पीसीई-आरसीएम 05 इत्यादि शामिल है।

यह भी पढ़ें: सावधान! तेजी से गर्म हो रहा ग्राउंडवाटर, क्या जिंदगियों पर पड़ेगा इसका असर?

एयर क्वालिटी इंडेक्स का स्तर (AQI Level)

एयर क्वालिटी इंडेक्ट को छह कैटेगिरी में बांटा गया है। इसमें 0-50 से लेकर 401-500 तक का स्तर शामिल है, जिसमें हवा की गुणवत्ता अच्छी से लेकर बेहद गंभीर तक मानी जाती है।

क्रमांकAQIहवा की गुणवत्ता
10-50साफ हवा
251-100संतोषजनक
3101-200मध्यम
4201-300खराब
5301-400बेहद खराब
6401-500बेहद गंभीर
AQI का रंग क्या दर्शाता है?

एयर क्वालिटी इंडेक्स को देखते समय आपको कई रंग भी दिखाई देते हैं, जिनमें हरा, पीला, नारंगी, लाल और भूरा शामिल है। हर एक रंग आपको हवा की गुणवत्ता दर्शाती है। जिस रंग में AQI का मीटर होगा, वो यह बताता है कि हवा पहले वाले रंग की तुलना में ज्यादा खराब है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | नॉलेज (knowledge News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

अनुराग गुप्ता author

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। खबरों की पड़ताल करना इनकी आदतों में शुमार हैं और यह टाइम्स नाउ नवभारत की वेबसाइट क...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited