Air Quality: बेहद खराब हुई दिल्ली की आबोहवा! समझिए कैसे मापा जाता है एयर क्वालिटी इंडेक्स?

Air Quality: चिलचिलाती धूप और हीटवेव से दिल्ली में हाहाकार मचा हुआ है और अब राष्ट्रीय राजधानी की आबोहवा भी खराब हो गई। बीते दिनों धूल के कणों की वजह से दिल्ली की हवा दूषित हो गई और बेहद गंभीर श्रेणी में चली गई थी। हालांकि, वायु गुणवत्ता को कैसे मापा जाता है। पहले ये समझ लेते हैं।

वायु गुणवत्ता सूचकांक

Air Quality Index: चिलचिलाती धूप और हीटवेव से दिल्ली में हाहाकार मचा हुआ है और अब राष्ट्रीय राजधानी की आबोहवा भी खराब हो गई। दिल्ली की हवा खराब श्रेणी में पहुंच गई है और यहां पर जल संकट भी गहराता जा रहा है। आने वाले दिनों में दिल्ली में सांस लेने में तकलीफ का अनुभव हो सकता है। बीते दिनों दिल्ली के ज्यादातर निगरानी केंद्रों का वायु गुणवत्ता सूचकांक (Air Quality Index) 300 के पार पहुंच गया।

क्या दिल्ली की हवा में होगा सुधार

दिल्ली की हवा बेहद खराब श्रेणी में है और अभी इसमें सुधार की गुंजाइश कम ही नजर आ रही है। पर मौसम का मिजाज बदल रहा है। इसलिए उम्मीद की जा सकती है कि एयर क्वालिटी में सुधार होगा और इसमें गिरावट दर्ज की जाएगी। हालांकि, बीते दिनों हवा में धूल के कण उड़ रहे हैं जिसकी वजह से पीएम 10 का स्तर बढ़ गया था तो चलिए समझते हैं कि आखिर वायु गुणवत्ता सूचकांक यानी एयर क्वालिटी इंडेक्स को कैसे मापा जाता है?

क्या है एयर क्वालिटी इंडेक्स? (What is AQI)

एयर क्वालिटी इंडेक्स जिसे शॉर्ट में एक्यूआई भी कहा जाता है। इसके जरिए यह मापा जाता है कि हवा कितनी साफ है और क्या यह हवा सांस लेने योग्य है भी या नहीं? एयर क्वालिटी इंडेक्स को आठ प्रदूषक तत्वों बांटा गया है।

End Of Feed