Exit Poll Kya Hota Hai: एग्जिट पोल और ओपिनियन पोल में क्या है अंतर? जानें कब होता है Exit Poll जारी

Exit Poll vs Opinion Poll: एग्जिट पोल और ओपिनियन पोल में मुख्यत: समय का फर्क होता है। एक जून की शाम छह बजे मतदान समाप्त होने के कुछ समय बाद एग्जिट पोल जारी होगा। जिस पर देशभर की निगाह टिकी हुई है। एग्जिट पोल एक तरह का अनुमान है कि किसकी सरकार बन सकती है।

एग्जिट पोल और ओपिनियन पोल में अंतर

Exit Poll vs Opinion Poll: लोकसभा चुनाव अब अपने आखिरी चरण में है। एक जून की शाम छह बजे मतदान संपन्न हो जाएंगे और चार जून को चुनावी नतीजे सामने आएंगे, लेकिन चुनावी परिणाम से पहले सभी की निगाहें एग्जिट पोल पर टिकी रहेंगी। एक जून को मतदान संपन्न होते ही एजेंसियां अपना-अपना एग्जिट पोल जारी करेंगी जिसके जरिये यह अनुमान लगाया जाएगा कि आखिर किसकी सरकार बन सकती है? हालांकि, एग्जिट एकदम सही साबित हों यह जरूरी नहीं है। कई मौको पर चुनावी नतीजे एग्जिट पोल से काफी अलग रहे हैं।

यूं तो कई लोग एग्जिट पोल (Exit Poll) और ओपिनियन पोल (Opinion Poll) को लेकर भ्रम की स्थिति में रहते हैं। उन्हें लगता है कि दोनों एक ही बात है, लेकिन ऐसा नहीं है। हम आपको दोनों के बीच के बुनियादी अंतर के बारे में विस्तार से समझाएंगे।

एग्जिट पोल क्या है? (What is Exit Poll)

मतदान के बाद जनता से पूछे गए सवालों के आधार पर एकत्र किया गया डेटा ही एग्जिट पोल है। यह एक तरह का चुनावी सर्वे है। जब मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर पोलिंग बूथ से बाहर निकलता है तो अलग-अलग सर्वे एजेंसियां और न्यूज चैनल मतदान को लेकर सवाल पूछते हैं और जनता का मिजाज भापा जाता है। जैसे- आपने किसको वोट दिया? आपको कौन सी पार्टी काम पसंद है? इत्यादि।

End Of Feed