Extremely Large Telescope: चिली में बन रहा दुनिया का सबसे बड़ा ऑप्टिकल टेलीस्कोप, अंतरिक्ष के खुल सकते हैं कई राज

Extremely Large Telescope: दुनिया का सबसे बड़ा ऑप्टिकल टेलीस्कोप जल्द ही बनकर तैयार हो जाएगा। इसे यूरोपियन सदर्न ऑब्जर्वेटरी बना रही है। इस पर चिली के अटाकामा रेगिस्तान में काम चल रहा है। फिलहाल टेलीस्कोप का गुंबद तैयार हो चुका है और उसमें प्रोटेक्टिव पैनल लगाए जा रहे हैं। यूरोपियन सदर्न ऑब्जर्वेटरी ने 'एक्स' पर इसकी तस्वीरें भी शेयर की हैं।

दुनिया का सबसे बड़ा ऑप्टिकल टेलीस्कोप (फोटो: European Southern Observatory)

Extremely Large Telescope: ब्रम्हांड, जिसके रहस्य हमारी कल्पनाओं से भी परे हैं, लेकिन जेम्स वेब स्पेस टेलीस्कोप और हबल जैसे टेलीस्कोप ने सुदूर अंतरिक्ष (Deep Space) के कई रोमांचक नजारों को कैप्चर किया है। जिसकी बदौलत बहुत से राज सुलझे और हमारी समझ भी विकसित हुई। तभी तो हमें समझ आया कि हमारी कल्पनाओं से भी तेज ब्रम्हांड में गतिविधियां चल रही हैं। ऐसे में आज हम बात करेंगे सबसे बड़े टेलीस्कोप के बारे में, जो लगभग बनकर तैयार हो चुका है।

दुनिया का सबसे बड़ा ऑप्टिकल टेलीस्कोप!

दुनिया का सबसे बड़ा ऑप्टिकल टेलीस्कोप (Extremely Large Telescope) जल्द ही बनकर तैयार हो जाएगा। इसे यूरोपियन सदर्न ऑब्जर्वेटरी (ESO) बना रही है। इस पर चिली के अटाकामा रेगिस्तान में काम चल रहा है। फिलहाल टेलीस्कोप का गुंबद तैयार हो चुका है और उसमें प्रोटेक्टिव पैनल लगाए जा रहे हैं।

हाल फिलहाल में हमने नेबुला की एक रोमांचक तस्वीर देखी थी। नासा हबल ने नेबुला की एक तस्वीर को इंस्टाग्राम पर शेयर किया था जिसे देखकर ऐसा प्रतीत हो रहा था मानो वह 'शैतान का सिर' हो। सोचिये अगर टेलीस्कोप ही न होता तो क्या हम ऐसे अद्भुत नजारे देख पाते? तब तो ब्रम्हांड के बारे में हम पूरी तरह से अनजान ही रहते।

End Of Feed