बाप और बेटी ने किया कमाल; धरती पर आए 'एलियन सिग्नल' को कर दिया डिकोड; अब आगे क्या

Alien Signals: अमेरिका स्थित एक बाप और बेटी की जोड़ी ने मिलकर ईएसए के एक्सोमार्स ट्रेस गैस ऑर्बिटर से भेजे गए एक नकली 'एलियन सिग्नल' को डिकोड कर दिया, लेकिन इस अलौकिक संदेश का क्या मतलब है? यह एक रहस्य बना हुआ है। बता दें कि इस सिग्नल को यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी (ESA) के स्पेसक्राफ्ट एक्सोमार्स ट्रेस गैस ऑर्बिटर (ExoMars Trace Gas Orbiter) भेजा था।

एलियन सिग्नल (फोटो साभार: https://www.instagram.com/asigninspace/)

मुख्य बातें
  • ESA के स्पेसक्राफ्ट ने भेजा सिग्नल।
  • तीन वेधशालाओं ने पकड़ा एलियन सिग्नल।
  • इंटरनेट पर जारी किया गया था सिग्नल।

Alien Signals: ब्रह्मांड में क्या-क्या मौजूद है? खगोलविदों के इसके बारे में सबकुछ पता नहीं है, लेकिन थोड़ा बहुत जानने की जिज्ञासा हमेशा रहती है जिसकी वजह से विभिन्न प्रकार के अध्ययन चल रहे हैं। इन्हीं में से एक विषय 'एलियन' का भी है। खैर आज बात एलियन की नहीं, बल्कि मंगल ग्रह का चक्कर लगा रहे एक स्पेसक्राफ्ट से आए एक रहस्यमयी सिग्नल पर बात करेंगे जिसको लेकर दुनिया हैरान थी। हालांकि, एक बाप और बेटी ने मिलकर इस सिग्नल को डिकोड कर दिया है।

कब और कहां से आया था सिग्नल?

साल 2023 में मंगल ग्रह से पृथ्वी पर भेजे जाने वाले एक 'एलियन सिग्नल' को एक अमेरिकी बाप-बेटी की जोड़ी ने मिलकर डिकोड कर दिया है। इस सिग्नल को यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी (ESA) के स्पेसक्राफ्ट एक्सोमार्स ट्रेस गैस ऑर्बिटर (ExoMars Trace Gas Orbiter) भेजा था। दरअसल, मंगल ग्रह का चक्कर लगा रहे स्पेसक्राफ्ट में एक एलियन सिग्नल छिपा हुआ था,जो 'ए साइन इन स्पेस' नामक नागरिक विज्ञान परियोजना के हिस्सा के रूप में भेजा गया था।

पृथ्वी पर तीन रेडियो वेधशालाओं ने इस संदेश को सुना और फिर इस रहस्यमयी सिग्नल को इंटरनेट पर जारी कर दिया। लाइव साइंस की रिपोर्ट के मुताबिक, नागरिक विज्ञान परियोजना का पहला कदम डेटा से एलियन सिग्नल का निकलना और दूसरा इसे डिकोड करना था।

End Of Feed