Black Hole: डीप स्पेस में छिपे हैं अनेक रहस्य, ब्लैक होल की कई तस्वीरें जारी कर चुका है NASA; देखें

Black Hole: अंतरिक्ष के कई रहस्य ऐसे हैं, जिनके बारे में खगोलविदों को भी जानकारी नहीं है, लेकिन अंतरिक्ष की कई सारी वस्तुओं पर लगातार रिसर्च चल रहा है। क्या ब्लैक होल घूमता है? वैज्ञानिकों को उम्मीद है कि यह इस बार पर निर्भर करता है कि वह कैसे बने हैं। यूं तो ब्लैक होल के बारे में कई अनसुलझे रहस्य हैं।

ब्लैक होल (फोटो: NASA)

Black Hole: अंतरिक्ष के कई रहस्य ऐसे हैं, जिनके बारे में खगोलविदों को भी जानकारी नहीं है, लेकिन अंतरिक्ष की कई सारी वस्तुओं पर लगातार रिसर्च चल रहा है। खगोलविद ब्लैक होल को सबसे रहस्यमय वस्तुओं में से एक मानते हैं, क्योंकि वह जितने दिखते हैं उससे कहीं अधिक जटिल हैं। ऐसे में आज हम आपको ब्लैकहोल की पांच अद्भुत तस्वीरें दिखाने वाले हैं। अगर आपने इन तस्वीरों को नहीं देखा है तो ध्यान से देख लीजिए, क्योंकि इन तस्वीरों में बहुत से रहस्य छिपे हुए हैं।

ब्लैक होल की पहली तस्वीर

नेशनल एरोनॉटिक्स एंड स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन (NASA) ने अंतरिक्ष में ब्लैक होल का अद्भुत नजारा कैद किया। बकौल नासा, यह ब्लैक होल की पहली तस्वीर है, जो गैलेक्सी M87 के केंद्र में दिखाई दे रहा है। 10 अप्रैल, 2019 में खगोलविदों ने इवेंट होराइज़न टेलीस्कोप (Event Horizon Telescope) द्वारा ली गई ब्लैक होल की तस्वीर को दुनिया के सामने रखा था। यह ब्लैक होल धरती से 5.5 करोड़ मिलियन प्रकाश वर्ष दूर स्थित है।

नासा द्वारा जारी की गई ब्लैक होल की पहली तस्वीर (फोटो: NASA)

End Of Feed