गजब हो गया! सुदूर अंतरिक्ष में मंडरा रहा धूल और गैस का अनोखा नेबुला, जिसमें तैर रहे 15 लाख साल पुराने तारे

Flame Nebula: नेबुला गैस और धूल से बने अलौकिक दुनिया की सुंदर संरचना है जिसे देखकर अंतरिक्ष प्रेमी मंत्रमुग्ध हो जाते हैं। अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा (NASA) ने विभिन्न प्रकार के नेबुलाओं की दुनिया से अभी तक हम सभी लोगों का परिचय कराया है और हाल ही में फ्लेम नेबुला की एक रोचक तस्वीर जारी की है जिसमें बेहद पुराने तारे दमक रहे हैं।

फ्लेम नेबुला (फोटो साभार: NASA)

मुख्य बातें
  • पुराने तारों का घर है फ्लेम नेबुला।
  • 1400 प्रकाश वर्ष दूर स्थित है फ्लेम नेबुला।
  • ओरियन तारामंडल में स्थित है तारा-निर्माण क्षेत्र।

Flame Nebula: ब्रह्मांड का अपना अलग साम्राज्य है, जहां पर गैस और धूल से बने हुए नेबुला ब्रह्मांडीय दुनिया के चमदार सितारों को जन्म देते हैं, अलौकिक दुनिया को रोशन तो करते ही हैं। साथ ही मंत्रमुग्ध कर देने वाला नजारा भी पेश करते हैं। जी, हां। आज बात ब्रह्मांडीय दुनिया की अनोखी आकृत्तियां बनाने वाले नेबुला (Nebula) की करेंगे।

पृथ्वी से कितना दूर है फ्लेम नेबुला?

हाल ही में अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा (NASA) ने फ्लेम नेबुला की एक मंत्रमुग्ध करने वाले छवि साझा की है। फ्लेम नेबुला को एनजीसी 2024 (NGC 2024) नाम भी दिया गया है और यह ओरियन तारामंडल में एक बड़ा तारा-निर्माण क्षेत्र है, जो पृथ्वी से लगभग 1,400 प्रकाश वर्ष की दूरी पर स्थित है।
End Of Feed