फ्लाइट के वो कोडवर्ड जिनका इस्तेमाल करती हैं एयर होस्ट्रेस; आपने इनके बारे में सुना है क्या?

Flight Attendant Secret Codes: विमान में आप लोगों ने यात्रा करने के दौरान एयर होस्टेस से कुछ अजीबों गरीब शब्द सुने होंगे, लेकिन उन शब्दों का मतलब शायद ही आप लोगों को समझ में आया होगा। कई बात तो एयर होस्टेस कोडवर्ड के बिना इशारों-इशारों में ही बात कर लेती हैं।

एयर होस्टेस के सीक्रेट कोड

Flight Attendant Secret Codes: विमान में आप लोगों ने कभी न कभी यात्रा जरूर की होगी और अगर नहीं की तो कोई बात नहीं, क्योंकि हम आपको विमान में इस्तेमाल होने वाले खास कोडवर्ड्स (Secret Codewords) के बारे में बताएंगे। ताकि आप कभी इन शब्दों को सुने तो तुरंत ही आपको उसका मतलब समझ में आ जाए। दरअसल, एविएशन की अपनी एक अलग भाषा होती है, जो यात्रियों को समझ में नहीं आती, लेकिन केबिन क्रू उसे बिना किसी देरी के समझ जाते हैं। ऐसे में कोडवर्ड के जरिए एयर होस्टेस या केबिन क्रू कम शब्दों में ही अपनी बात कह देते हैं।

क्या हर एयरलाइन के कोडवर्ड एक जैसे होते हैं?

यह सवाल उठना लाजिमी है, क्योंकि यात्रियों को कई बार लगता है कि उन्हें जो पता है वही अंतिम सत्य है। पर कई बार ऐसा होता नहीं है। खैर, कोडवर्ड की बात करें तो विभिन्न एयरलाइन के कोडवर्ड अलग-अलग हो सकते हैं। इसमें कोई बड़ी बात नहीं है।

End Of Feed