फ्लाइट के वो कोडवर्ड जिनका इस्तेमाल करती हैं एयर होस्ट्रेस; आपने इनके बारे में सुना है क्या?
Flight Attendant Secret Codes: विमान में आप लोगों ने यात्रा करने के दौरान एयर होस्टेस से कुछ अजीबों गरीब शब्द सुने होंगे, लेकिन उन शब्दों का मतलब शायद ही आप लोगों को समझ में आया होगा। कई बात तो एयर होस्टेस कोडवर्ड के बिना इशारों-इशारों में ही बात कर लेती हैं।
एयर होस्टेस के सीक्रेट कोड
Flight Attendant Secret Codes: विमान में आप लोगों ने कभी न कभी यात्रा जरूर की होगी और अगर नहीं की तो कोई बात नहीं, क्योंकि हम आपको विमान में इस्तेमाल होने वाले खास कोडवर्ड्स (Secret Codewords) के बारे में बताएंगे। ताकि आप कभी इन शब्दों को सुने तो तुरंत ही आपको उसका मतलब समझ में आ जाए। दरअसल, एविएशन की अपनी एक अलग भाषा होती है, जो यात्रियों को समझ में नहीं आती, लेकिन केबिन क्रू उसे बिना किसी देरी के समझ जाते हैं। ऐसे में कोडवर्ड के जरिए एयर होस्टेस या केबिन क्रू कम शब्दों में ही अपनी बात कह देते हैं।
क्या हर एयरलाइन के कोडवर्ड एक जैसे होते हैं?
यह सवाल उठना लाजिमी है, क्योंकि यात्रियों को कई बार लगता है कि उन्हें जो पता है वही अंतिम सत्य है। पर कई बार ऐसा होता नहीं है। खैर, कोडवर्ड की बात करें तो विभिन्न एयरलाइन के कोडवर्ड अलग-अलग हो सकते हैं। इसमें कोई बड़ी बात नहीं है।
एयर होस्टेस
तस्वीर साभार : iStock
एयर होस्टेस के कोडवर्ड (Air Hostess Codewords)
क्रमांक | कोडवर्ड |
1 | क्रॉस चेक एंड क्रॉस चेक कम्प्लीट |
2 | आल कॉल |
3 | जंप सीट |
4 | एक्सटेंडर (सीट बेल्ट एक्सटेंशन) |
5 | पैक्स और अनियंत्रित पैक्स |
6 | मेडिकल इमरजेंसी |
7 | लैंडिंग लिप्स |
ये कोडवर्ड नहीं हैं अच्छे!
न्यूयॉर्क पोस्ट में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक, 'Karen' और 'Philip' जैसे कोडवर्ड तो काफी खराब स्थितियों में इस्तेमाल किए जाते हैं। क्रू मेंबर की पहचान छिपाकर उसके अनुभवों का रिपोर्ट में जिक्र किया गया है। बकौल रिपोर्ट, अगर आप पर फिलिप (Philip) टैग लग गया तो आप यह समझ लीजिए कि आपने कुछ न कुछ बुरा जरूर किया है और आपको उड़ान के दौरान अच्छी हॉस्पिटैलिटी मिले, यह तो बिल्कुल भी मत सोचिएगा। ऐसे में उड़ान के दौरान अगर आप फिलिप शब्द सुनें तो अपने सर्वश्रेष्ठ व्यवहार का परिचय दें।
यह भी पढ़ें:क्या होता है फ्लाइट टर्बुलेंस? यात्रियों को क्यों महसूस होते हैं झटके, जान लें इससे जुड़ी हर एक बात
एयर होस्टेस (सांकेतिक तस्वीर)
तस्वीर साभार : iStock
कई बार देखा गया है कि यात्री क्रू मेंबर्स की या फिर एयर होस्टेट की वीडियो बनाने लगते हैं, जो उन्हें पसंद नहीं आता है। जिसके चलते यूनाइटेड, अमेरिकन, डेल्टा और साउथवेस्ट जैसी कई अंतरराष्ट्रीय एयरलाइनों ने कर्मचारियों की सहमति के बिना उनकी वीडियों बनाने या तस्वीर क्लिक करने पर प्रतिबंध लगाया है।फ्लाइट के वो कोडवर्ड जिनका इस्तेमाल करती हैं एयर होस्ट्रेस; आपने इनके बारे में सुना है क्या?
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | नॉलेज (knowledge News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
अनुराग गुप्ता author
टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। खबरों की पड़ताल करना इनकी आदतों ...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited