'ग्रेट बैरियर रीफ' को बचाने में न करें देरी, जलवायु परिवर्तन के चलते हो रही नष्ट! रिपोर्ट में अहम खुलासे

Great Barrier Reef: 'ग्रेट बैरियर रीफ' की हालत खस्ता होती जा रही है और इसके पीछे जलवायु परिवर्तन जिम्मेदार है। अगर समय रहते इसे बचाया नहीं गया तो यह समाप्त हो जाएगा। हाल ही में जारी हुई एक रिपोर्ट के मुताबिक, ग्लोबल वॉर्मिंग की वजह से 'ग्रेट बैरियर रीफ' और दुनियाभर की अन्य रीफ (शैल-भित्ति) धीरे-धीरे नष्ट हो रही हैं।

'ग्रेट बैरियर रीफ'

मुख्य बातें
  • 2024 ग्रेट बैरियर रीफ आउटलुक नामक रिपोर्ट जारी।
  • ग्रेट बैरियर रीफ मरीन पार्क अथॉरिटी ने जारी की रिपोर्ट।
  • मानवता हो रही है विफल: रिपोर्ट।

Great Barrier Reef: 'ग्रेट बैरियर रीफ' का क्षरण मुख्य रूप से जलवायु परिवर्तन (Climate Change) के कारण जारी रहेगा और इसे बचाने का समय तेजी से समाप्त हो रहा है। रीफ (शैल-भित्ति) की स्थिति को लेकर एक नई रिपोर्ट के बाद यह दावा किया गया। यह रिपोर्ट 'ग्रेट बैरियर रीफ मरीन पार्क अथॉरिटी' द्वारा जारी की गई है।

रीफ हो रही नष्ट

रिपोर्ट इस बात की पुष्टि करती है, जो वैज्ञानिक लंबे समय से जानते हैं: मानवता ‘ग्लोबल वार्मिंग’ का कारण बनने वाले ग्रीनहाउस गैस उत्सर्जन को रोकने में विफल रहने की वजह से ‘ग्रेट बैरियर रीफ’ और दुनियाभर की अन्य रीफ (शैल-भित्ति) को नष्ट कर रही है।

क्वींसलैंड विश्वविद्यालय में प्रोफेसर ओवे होघ-गुल्डबर्ग इस साल की शुरुआत में दक्षिणी ग्रेट बैरियर रीफ के उन भागों में गए थे, जहां बड़े पैमाने पर 'कोरल' यानी प्रवाल 'ब्लीचिंग' और उनके नष्ट होने की घटनाएं हुई हैं। तस्वीर बहुत ही भयावह थी। कोरल के बहुत बड़े हिस्से सफेद रंग में बदल गए थे। बीच-बीच में गुलाबी और नीले रंग दिखाई दे रहे थे, जो प्रवाल के जीवित रहने के लिए आखिरी प्रयास को दर्शाता है और ऐसा प्रतीत होता है कि कोरल का बहुत बड़ा हिस्सा अब नष्ट हो चुका है।

End Of Feed