क्या है एयर ट्रैफिक कंट्रोल? टेक ऑफ से लैंडिंग तक कैसे करता है काम; समझिए पूरा गणित

Air Traffic Control: एटीसी एक विमान की आंख, नाक, कान और उससे भी बढ़कर ऑक्सीजन की तरह है। बिना एटीसी के निर्देशों के न तो विमान टेकऑफ कर सकता है और न ही अनुमति के बिना लैंड हो सकता है। मतलब विमान का सुचारू संचालन कराना ही एटीसी का जिम्मा है।

ATC का रोल क्या है? (सांकेतिक तस्वीर)

Air Traffic Control: आप लोगों ने ATC के बारे में कितना सुना है? विमान से अक्सर यात्रा करने वाले लोग तो कभी-न-कभी ATC का नाम सुना होगा, लेकिन यह है क्या? और यह किस प्रकार काम करता है? ATC यानी एयर ट्रैफिक कंट्रोल, यह विमान के लिए बिल्कुल ऑक्सीजन की तरह है जिस प्रकार इंसान ऑक्सीजन के बिना दम तोड़ देता है ठीक उसी प्रकार एसीटी के बिना शायद ही विमान का सही ढंग से संचालन हो सकता हो।

क्या है ATC?

ATC की मदद से आसमान में उड़ रहे विमानों का सुचारू ढंग से संचालन सुनिश्चित होता है। यह विमान को आसमान में रास्ता बताते हैं। टेक ऑफ से लेकर लैंडिंग तक विमान के लिए एटीसी काफी अहम है। पायलट अमूमन हर एक चीज की जानकारी एटीसी को मुहैया कराता है।

विमानों को रास्ता दिखाता है ATC

आप लोग जब घर से बाहर कहीं जाते हैं तो आपको सड़क पर ट्रैफिक मिलता ही होगा, लेकिन ट्रैफिक लाइट्स के जरिए सड़कों पर बेफिजूल के जाम ज्यादा नहीं लगते हैं। साथ ही ट्रैफिक पुलिस ट्रैफिक का सकुशल संचालन करती है। कुछ ऐसा ही काम आसमान में भी होता है।

End Of Feed