कैसे बनती है पतली, मुड़ी हुई भुजाओं वाली 'रिंग आकाशगंगा'? NASA ने समझाई इस आकार की वजह

Ring Galaxy: अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा (NASA) लगातार सुदूर अंतरिक्ष के मनमोहक नजारों को साझा करता है, जिसे देखकर अंतरिक्ष प्रेमी मंत्रमुग्ध हो जाते हैं। हाल ही में नासा ने हबल स्पेस टेलीस्कोप की मदद से कैप्चर की गई रिंग आकाशगंगा के बेहद अनोखे नजारे को साझा किया। इसमें Barred Spiral Galaxy दिखाई दे रही है।

रिंग गैलेक्सी (फोटो साभार: NASA)

मुख्य बातें
  • हबल ने कैप्चर किया अनोखा नजारा।
  • अद्भुत नजारा देख मंत्रमुग्ध हो गए अंतरिक्ष प्रेमी।
  • रिंग आकार की छवियों को आइंस्टीन रिंग्स कहा जाता है।

Ring Galaxy: अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा (NASA) के हबल स्पेस टेलीस्कोप ने सुदूर अंतरिक्ष में मौजूद एक अनोखी आकाशगंगा के एक आश्चर्यचकित चित्र को कैप्चर किया है। इस आकाशगंगा के चारों ओर की संरचना बेहद अजीब है। या यूं समझ लीजिए की कुछ-कुछ अंगूठी जैसे असामान्य आकार की है। इस Barred Spiral Galaxy को औपचारिक रूप से MCG+07-07-072 के नाम से जाना जाता है।

NASA ने साझा की तस्वीरनासा हमेशा ही ब्रह्मांड की हैरतअंगेज छवियों को साझा करता रहता है। हाल ही में नासा ने एक रिंग आकाशगंगा की तस्वीर साझा की। इस अनोखी आकाशगंगा और आसपास के चमकीले तारों को देखकर हजारों अंतरिक्ष प्रेमी मंत्रमुग्ध हो गए।

कहां स्थित है अंगूठीगुना संरचना वाली आकाशगंगा?

MCG+07-07-072 आकाशगंगा पृथ्वी से लगभग 320 मिलियन प्रकाश वर्ष दूर पर्सियस क्लस्टर (Perseus Cluster) में मौजूद है। बकौल नासा, इस आकाशगंगा में पतली, मुड़ी हुई भुजाएं इसके Barred Core से निकलती हैं, जिसकी वजह से आकाशगंगा का आकार असामान्य नजर आ रहा है।

End Of Feed