कैसे तय किया जाता है Army, Navy और Air Force की यूनिफॉर्म का कलर ? हर रंग का है खास मतलब, डिटेल में जानें

Indian Army, Navy, Air Force Uniform Colour: भारतीय सेनाओं के अंतर्गत आने वाली तीनों प्रमुख सेनाओं (जल, थल, वायु सेना) में हर किसी के पद के हिसाब से वर्दी का रंग अलग है। आइए जानते हैं सेना के जवानों की वर्दी के बारे में कुछ रोचक बातें:

भारतीय सेना वर्दी का रंग।

Indian Army, Navy, Air Force Uniform Colour: आत्‍मनिर्भर भारत का संकल्‍प लेकर भारत दुनिया में अपनी काबिलियत का परचम लहरा रहा है। साइंस, टेक्‍नोलॉजी से लेकर डिफेंस और मेडिकल सेक्‍टर में भारत ने अभूतपूर्व रिकॉर्ड बनाया है। ये तो सर्वविदित है कि, देश के सभी सेक्‍टर्स में सबसे बड़ी भूमिका निभाने वाला क्षेत्र डिफेंस यानी रक्षा क्षेत्र ही है। भारतीय सशस्‍त्र सेनाओं की बात करें तो इनके अंतर्गत थल सेना, नौसेना और वायुसेना आते हैं। आज हम आपको तीनों सेनाओं की वर्दी के रंग को चुनने, उसके महत्‍व और उनके प्रतीक के बारे में बताएंगे। जहां एक ओर भारतीय सेना की यूनिफॉर्म ऑलिव ग्रीन रंग की है तो वहीं नौसेना की वर्दी व्‍हाइट और एयरफोर्स की वर्दी लाइट ब्लू रंग की होती है। गौरतलब है कि, तीनों सेनाओं के सैन्‍यकर्मियों की यूनिफॉर्म का रंग चुनने का अधिकार सम्‍बन्धित सैन्‍य दल का है। ऐसा समझ लें कि थल सेना, नौसेना और वायु सेना के सैन्‍यकर्मी किस रंग की वर्दी पहनेंगे ये चुनाव करने का स्‍वतंत्र और पूर्ण अधिकार सम्‍बन्धित सैन्‍य दल का है।

भारतीय सशस्‍त्र सेनाओं का स्‍थान

भारत के रक्षा क्षेत्र में हो रहे क्रान्तिकारी बदलाव के कारण अब तीनों भारतीय सशस्‍त्र सेनाओं का दुनिया भर में डंका बज रहा है। जहां एक ओर भारतीय वायुसेना विश्‍व की तीसरी सबसे मजबूत वायुसेना है तो वहीं, भारतीय थल सेना विश्‍व में चौथे नंबर है। इसके अलावा भारतीय नौसेना मजबूती के मामले में विश्‍व में सातवें नंबर पर है। एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, भारतीय थल सेना में 21 लाख से ज्यादा, वायुसेना में 3.10 लाख से ज्यादा और नौसेना में 1.42 लाख से ज्यादा सैन्‍यकर्मी हैं। आपको ये भी बताते चलें कि, भारत के बाद पांचवें नंबर पर दक्षिण कोरिया, छठे नंबर पर ब्रिटेन, सातवें नंबर पर जापान, आठवें पर तुर्किए, नौवें नंबर पर पाकिस्तान और 10वें नंबर पर इटली की सेना है। आइए अब जानते हैं भारतीय सेनाओं की वर्दी के बारे में:

भारतीय सेना की वर्दी के प्रकार

आर्मी में 7 तरह की वर्दी।

भारतीय सशस्‍त्र सेनाओं में पहला स्‍थान थल सेना का है। इसके अंतर्गत सात प्रकार की यूनिफॉर्म आती हैं। जिसके नाम क्रमश: इस प्रकार हैं- सर्विस यूनिफॉर्म, कॉम्बेट यूनिफॉर्म, सेरेमोनियल यूनिफॉर्म, मेस ड्रेस, जंगल यूनिफॉर्म, विंटर यूनिफॉर्म और पीटी ड्रेस। हर यूनिफॉर्म को पहनने का एक खास मौका होता है। जैसे- सर्विस यूनिफॉर्म परेड और आधिकारिक कार्यों में पहनी जाती है। फील्ड प्रैक्टिस और कॉम्बेट ऑपरेशन के दौरान कॉम्बेट यूनिफॉर्म, गणतंत्र दिवस परेड पर सेरेमोनियल यूनिफॉर्म, डिनर और रिसेप्शन में मेस ड्रेस, जंगल अभियानों के दौरान जंगल ड्रेस, सर्दियों के महीनों में विंटर ड्रेस एवं एक्‍सरसाइज के दौरान पीटी ड्रेस पहनी जाती है।

End Of Feed