भूकंप के बाद कैसे और क्यों आती है सुनामी?
Tsunami Alert: अमेरिका के उत्तरी कैलिफोर्निया में आए 7.0 तीव्रता के भूकंप के बाद सुनामी का अलर्ट जारी किया गया है, लेकिन क्या भूकंप के बाद ही सुनामी का अलर्ट जारी होता है और कितनी तीव्रता का भूकंप सुनामी के लिए बेहद खतरनाक माना जाता है तो चलिए आज इस सवालों के जवाब जानते हैं।
सुनामी
मुख्य बातें
- कैलिफोर्निया में लगे भूकंप के झटके।
- कई बार डोली कैलिफोर्निया की धरती।
- भूकंप के बाद सुनामी का अलर्ट।
Tsunami Alert: अमेरिका के उत्तरी कैलिफोर्निया में आए 7.0 तीव्रता के भूकंप के बाद सुनामी का अलर्ट जारी किया गया है। अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण ने बताया कि भूकंप के झटके फर्नडेल के पश्चिम में महसूस किए गए। फर्नडेल तटीय हम्बोल्ट काउंटी का एक छोटा शहर है और ओरेगन सीमा से लगभग 209 किमी दूर है। हालांकि, भूकंप दक्षिण में सैन फ्रांसिस्को तक महसूस किया गया, जहां पर कई सेकंड तक झटके लगे। इसके बाद भी कई छोटे-छोटे झटके महसूस हुए।
भूकंप के बाद सुनामी का अलर्ट जारी हुआ, लेकिन भूकंप का सुनामी से क्या संबंध है और सुनामी कब और कैसे आती है? आज इस पर चर्चा करेंगे और जानेंगे कि कितनी तीव्रता का भूकंप सुनामी को प्रभावित कर सकता है।
सुनामी क्या है? (What is Tsunami)
Tsunami जापानी भाषा का शब्द है जिसमें 'सु' और 'नामी' शब्द शामिल हैं। सु जिसका मतलब समुद्र तट, जबकि नामी का मतलब लहरें होता है। अगर आसान भाषा में कहें तो जब समुद्र में तेज लहरें पैदा होती हैं और तटीय इलाकों तक पहुंच जाती हैं तो उसे सुनामी कहा जाता है। लेकिन सुनामी लहरें हवा और तूफानों द्वारा उत्पन्न होने वाली सामान्य समुद्री लहरों से अलग होती हैं।
सुनामी कैसे आती है?
सुनामी आने का कोई एक कारण नहीं होता है, लेकिन उत्तरी कैलिफोर्निया में 7.0 तीव्रता के आए भूकंप के बाद सुनामी का अलर्ट जारी किया गया। ऐसे में आप यह तो समझ ही गए होंगे कि भूकंप सुनामी का एक कारण जरूर है, लेकिन ऐसा कहना कि महज भूकंप की वजह से ही सुनामी आती है। यह गलत होगा। भूकंप के अलावा भू धंसाव, ज्वालामुखीय विस्फोट, विशालकाय धमाका इत्यादि कारणों से भी सुनामी पैदा हो सकती है।
कैलिफोर्निया भूकंप
तस्वीर साभार : AP
परंतु सबसे बड़ा कारण भूकंप को माना जाता है। जब समुद्र में भूकंप आता है तो पानी की लहरों में हलचल पैदा होती है और समुद्री की ऊपरी परतें खिसककर आगे की ओर बढ़ जाती हैं, जो सुनामी को आमंत्रित करती है, क्योंकि ऊपरी परतों में अचानक हुई हलचल की वजह से ही तेज लहरें उत्पन्न होती हैं।
अब एक नजर भूकंप की तीव्रता और उससे उत्पन्न होने वाले सुनामी के खतरे पर डालते हैं।
NOAA के मुताबिक, अगर 6.5 तीव्रता से कम का भूकंप आया है तो सुनामी आने की खतरा बहुत कम होता है, लेकिन जैसे-जैसे तीव्रता बढ़ती जाती है खतरा में वृद्धि भी होती जाती है।
6.5 से 7.5 तीव्रता
भूकंप की तीव्रता अगर 6.5 से 7.5 के बीच है तो ऐसे भूकंप विनाशकारी सुनामी उत्पन्न नहीं करते हैं। हालांकि, भूकंप का केंद्र जहां पर होता है उसके आसपास समुद्र के स्तर में छोटे-छोटे बदलाव देखे जा सकते हैं।
स्थानीय सुनामी
जैसे ही भूकंप की तीव्रता 7.5 से बढ़कर 7.8 के बीच पहुंचती है तो सुनामी का डर बना रहता है। 7.6 से 7.8 तीव्रता का भूकंप ऊंची-ऊंची लहरों को जन्म दे सकती हैं, लेकिन भूकंप के केंद्र के आसपास ही समस्याएं उत्पन्न होती है। इसका व्यापक असर नहीं होता है। लेकिन 7.8 तीव्रता से ज्यादा भूकंप आने पर स्थानीय सुनामी देखने को मिलती है और व्यापक नुकसान हो सकता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। नॉलेज (Knowledge News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
अनुराग गुप्ता author
टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। खबरों की पड़ताल करना इनकी आदतों ...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited