भूकंप के बाद कैसे और क्यों आती है सुनामी?

Tsunami Alert: अमेरिका के उत्तरी कैलिफोर्निया में आए 7.0 तीव्रता के भूकंप के बाद सुनामी का अलर्ट जारी किया गया है, लेकिन क्या भूकंप के बाद ही सुनामी का अलर्ट जारी होता है और कितनी तीव्रता का भूकंप सुनामी के लिए बेहद खतरनाक माना जाता है तो चलिए आज इस सवालों के जवाब जानते हैं।

सुनामी

मुख्य बातें
  • कैलिफोर्निया में लगे भूकंप के झटके।
  • कई बार डोली कैलिफोर्निया की धरती।
  • भूकंप के बाद सुनामी का अलर्ट।

Tsunami Alert: अमेरिका के उत्तरी कैलिफोर्निया में आए 7.0 तीव्रता के भूकंप के बाद सुनामी का अलर्ट जारी किया गया है। अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण ने बताया कि भूकंप के झटके फर्नडेल के पश्चिम में महसूस किए गए। फर्नडेल तटीय हम्बोल्ट काउंटी का एक छोटा शहर है और ओरेगन सीमा से लगभग 209 किमी दूर है। हालांकि, भूकंप दक्षिण में सैन फ्रांसिस्को तक महसूस किया गया, जहां पर कई सेकंड तक झटके लगे। इसके बाद भी कई छोटे-छोटे झटके महसूस हुए।

भूकंप के बाद सुनामी का अलर्ट जारी हुआ, लेकिन भूकंप का सुनामी से क्या संबंध है और सुनामी कब और कैसे आती है? आज इस पर चर्चा करेंगे और जानेंगे कि कितनी तीव्रता का भूकंप सुनामी को प्रभावित कर सकता है।

सुनामी क्या है? (What is Tsunami)

Tsunami जापानी भाषा का शब्द है जिसमें 'सु' और 'नामी' शब्द शामिल हैं। सु जिसका मतलब समुद्र तट, जबकि नामी का मतलब लहरें होता है। अगर आसान भाषा में कहें तो जब समुद्र में तेज लहरें पैदा होती हैं और तटीय इलाकों तक पहुंच जाती हैं तो उसे सुनामी कहा जाता है। लेकिन सुनामी लहरें हवा और तूफानों द्वारा उत्पन्न होने वाली सामान्य समुद्री लहरों से अलग होती हैं।

End Of Feed