How much Petrol is consumed in India: पेट्रोल में कौन सा केमिकल मिलाया जाता है? भारत में पेट्रोल की खपत कितनी होती है?

How much Petrol is consumed in India in Hindi: भारत जनसंख्या के मामले में विश्वगुरू है, इतनी जनसंख्या होने की वजह से वाहनों की संख्या भी बहुत है। क्या कभी इस बारे में सोचा है कि भारत में प्रतिदिन कितने लीटर पेट्रोल की खपत होती है? या पेट्रोल आता कहां से है और इसमें कौन सा केमिकल मिलाया जाता है? आइए जानें इस इंस्ट्रेस्टिंग खबर के बारे में

भारत में पेट्रोल की खपत

How much Petrol is consumed in India in Hindi: जनसंख्या में मामले में विश्वगुरू बन चुका भारत बहुत तेजी से विकसित देश बनने की ओर अग्रसर है। हालांकि कुछ माह पहले तक दुनिया में सबसे ज्यादा जनसंख्या वाला देश चीन हुआ करता था, लेकिन अब यह स्थान भारत का है। गौरतलब है कि दुनियाभर में सबसे ज्यादा जनसंख्या होने की वजह से यहां वाहनों की संख्या भी बहुत है। इसी वजह से देश में ईंधन की खपत भी बहुत ज्यादा मात्र में होती है। लेकिन क्या कभी इस बारे में सोचा है कि पेट्रोल क्या है? भारत में प्रतिदिन कितने लीटर पेट्रोल की खपत होती है? या पेट्रोल आता कहां से है, इसकी उत्पत्ति कहां से हुई? और इसमें कौन सा केमिकल मिलाया जाता है? आइए जानें इस इंस्ट्रेस्टिंग फैक्ट के बारे में

पेट्रोल क्या है? What is Petroleum

reagent.co.uk के अनुसार, पेट्रोल को गैस या गैसोलीन (Gasoline) भी कहा जाता है। यह विभिन्न तरह के हाइड्रोकार्बन का एक जटिल मिश्रण है। हाइड्रोकार्बन एक कार्बनिक रासायनिक यौगिक है जिसमें हाइड्रोजन और कार्बन परमाणु होते हैं। बहुत कम लोग इस बात को जानते हैं कि पेट्रोल में लगभग 150 प्रकार के हाइड्रोकार्बन होते हैं। इनमें ब्यूटेन (butane), पेंटेन (pentane), आइसोपेंटेन (isopentane), बेंजीन (benzene), एथिलबेन्जीन (ethylbenzene), टोल्यूनि (toluene) और जाइलीन (xylene) शामिल हैं। पेट्रोल को पेट्रोलियम, या कच्चा तेल या जीवाश्म ईंधन भी कहा जाता है।

पेट्रोल की उत्पत्ति कैसे हुई? How did Petroleum Originate

कोयले और प्राकृतिक गैस की तरह, पेट्रोलियम का निर्माण प्राचीन समुद्री चीजों जैसे पौधों, शैवाल और बैक्टीरिया के अवशेषों से हुआ। लाखों वर्षों की तीव्र गर्मी और दबाव के कारण ये कार्बनिक अवशेष (जीवाश्म या fossils) कार्बन-समृद्ध पदार्थों (carbon-rich substances) में बदल गए, जिसे आज हम जीवाश्म ईंधन के रूप में जानते हैं। कोयला, प्राकृतिक गैस और पेट्रोलियम सभी जीवाश्म ईंधन हैं जो समान परिस्थितियों में बने हैं।

End Of Feed