सुदूर अंतरिक्ष में दिखी अजीब आकार वाली आकाशगंगा; केंद्र से बिखर रही भूरे रंग की धब्बेदार धूल, वैज्ञानिक हैरान

NGC 4694 Galaxy: ब्रह्मांड की असंख्य आकाशगंगाओं में कई ऐसी आकाशगंगाएं भी हैं जिनकी दंग करने वाली संरचनाएं भी हैं और वैज्ञानिक इसका लगातार अध्ययन कर रहे हैं। हाल ही में ऐसी ही एक अजीब सी संरचना वाली आकाशगंगा की तस्वीर अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा (NASA) ने जारी की है, जिसे हबल स्पेस टेलीस्कोप ने कैप्चर किया है।

एनजीसी 4694 आकाशगंगा (फोटो साभार: NASAHubble)

मुख्य बातें
  • हबल ने कैप्चर की NGC 4694 आकाशगंगा।
  • NGC 4694 की संरचना दूसरो से है अलग।
  • कन्या आकाशगंगा समूह में स्थित है NGC 4694।

NGC 4694 Galaxy: अनंत ब्रह्मांड में असंख्य आकाशगंगाएं मौजूद हैं और उनमें ज्यादातर ज्ञात आकाशगंगाएं दो बुनियादी प्रकारों में से एक में आती हैं जिसमें स्पाइरल यानी सर्पिल और अंडाकार आकाशगंगा शामिल है, लेकिन एक अजीब आकार वाली आकाशगंगा को लेकर वैज्ञानिक हैरान हैं। अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा (NASA) ने हबल स्पेस टेलीस्कोप की मदद से कैप्चर की गई एनजीसी 4694 आकाशगंगा का अद्भुत नजारा साझा किया।

अद्भुत आकाशगंगाएं

गैस से भरी हुई स्पाइरल आकाशगंगाएं युवा और ऊर्जावान होती हैं और इनमें सर्पिल भुजाएं होती हैं, जो गर्म और रोशनदार युवा तारों को आश्रय देती हैं, जबकि अंडाकार आकाशगंगाएं बेहद सामान्य नजर आती हैं और वह पुराने और लाल तारों की आबादी से रोशन होते हैं, लेकिन कुछ ऐसी आकाशगंगाएं हैं जिनके प्रकार को स्पष्ट रूप से वर्गीकृत करने के लिए गहन अध्ययन की जरूरत होती है और इन्हीं आकाशगंगाओं में एनजीसी 4694 आती है।

कहां है NGC 4694?

एनजीसी 4694 कन्या आकाशगंगा समूह में पृथ्वी से लगभग 54 मिलियन प्रकाश वर्ष दूर स्थित एक आकाशगंगा है। एनजीसी 4694 में अंडाकार आकाशगंगा की तरह एक चिकनी दिखने वाली भुजा रहित डिस्क है और इसमें अपेक्षाकृत युवा तारे और नया सक्रिय तारा निर्माण शामिल है। जिसकी वजह से आकाशगंगा का केंद्र रोशन हो रहा है।

End Of Feed