ब्रह्मांडीय रहस्यों के संसार का अद्भुत नजारा, NGC 3783 आकाशगंगा से ज्यादा रोशन दिख रहा पड़ोसी नीला तारा

NGC 3783 Galaxy: पृथ्वी से लगभग 13 करोड़ प्रकाश वर्ष दूर सेंटोरस तारामंडल में स्थित एक पट्टीदार स्पाइरल आकाशगंगा स्थित है जिसका केंद्रीय क्षेत्र स्पाइरल आर्म्स की तुलना में ज्यादा रोशन हो रहा है। संभवत: ऐसा हो सकता है कि आकाशगंगा के केंद्र में एक सुपरमैसिव ब्लैक होल मौजूद हो, जो ब्रह्मांडीय वस्तुओं को अपनी ओर आकर्षित कर रहा हो।

एनजीसी 3783 आकाशगंगा (फोटो साभार: NASA)

मुख्य बातें
  • सुदूर अंतरिक्ष में मौजूद है अनोखी आकाशगंगा।
  • एनजीसी 3783 एक पट्टीदार स्पाइरल आकाशगंगा है।
  • नीले तारे का विज्ञानी नाम HD 101274 है।
NGC 3783 Galaxy: पृथ्वी से लगभग 13 करोड़ प्रकाश वर्ष दूर सेंटोरस तारामंडल में स्थित एक पट्टीदार स्पाइरल आकाशगंगा स्थित है जिसके पड़ोस में एक नीला तारा मौजूद है, जो आकाशगंगा से ज्यादा चमकीला प्रतीत हो रहा है। ब्रह्मांड में ऐसे अनेकों रहस्य मौजूद हैं जिनसे राबता होने पर खगोलविद भौचक्के रह जाते हैं।

बेहद अनोखी है NGC 3783 आकाशगंगा

एनजीसी 3783 एक आकाशगंगा समूह में सबसे प्रमुख है जिसमें 47 आकाशगंगाएं मौजूद हैं। आकाशगंगा समूह भी गुरुत्वाकर्षण की वजह से आपस में बंधी रहती हैं। हालांकि, आकाशगंगा समूह ज्यादा विशाल नहीं होते हैं और उनमें आकाशगंगा समूहों की तुलना में कम ही सदस्य मौजूद होते हैं।
आमतौर पर आकाशगंगा समूहों में सैकड़ों या हजारों घटक आकाशगंगाएं हो सकती हैं, लेकिन आकाशगंगा समूह में 50 के आसपास ही आकाशगंगा होती हैं।
End Of Feed