Tucana Dwarf Galaxy: क्या पड़ोसी गैलेक्सी में हैं ब्रह्मांड के शुरुआती निशान? खगोलविद कर रहे खोज

Tucana Dwarf Galaxy: अनंत ब्रह्मांड में असंख्य आकाशगंगाएं मौजूद हैं, लेकिन हमारी आकाशगंगाओं में से एक टुकाना ड्वार्फ गैलेक्सी फीके और पुराने तारों का घर है। जिसकी मदद से खगोलविद प्रारंभिक ब्रह्मांड के रहस्यों को लगातार उजागर करने में जुटे हुए हैं। टुकाना ड्वार्फ गैलेक्सी एक बौनी गोलाकार आकाशगंगा है, जिसका अर्थ है कि वह आकार में बेहद छोटी है।

टुकाना ड्वार्फ गैलेस्की (फोटो साभार: NASA)

मुख्य बातें
  • बेहद पुरानी है टुकाना ड्वार्फ गैलेक्सी।
  • टुकाना ड्वार्फ एक बौनी आकाशगंगा है।
  • फीके और पुराने तारों का घर है यह आकाशगंगा।

Tucana Dwarf Galaxy: हमारी अपनी मिल्की-वे (Milky Way) की पड़ोसी आकाशगंगाओं में से एक टुकाना ड्वार्फ गैलेक्सी एक बौनी आकाशगंगा है और ऐसा माना जाता है कि यह आकाशगंगा के निर्माण के नए रहस्यों का खुलासा कर सकता है।

कहां स्थित है टुकाना ड्वार्फ गैलेक्सी?

टुकाना ड्वार्फ गैलेक्सी पृथ्वी से लगभग 3 मिलियन प्रकाश वर्ष दूर टुकाना तारामंडल में स्थित है। यह स्थानीय आकाशगंगा समूह के सबसे दूरस्त इलाके में मौजूद है। अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा (NASA) के मुताबिक, टुकाना ड्वार्फ गैलेक्सी पुराने तारों का घर है। जिसको लेकर शोधकर्ताओं का मानना है कि इसमें प्रारंभिक ब्रह्मांड के निशान हो सकते हैं।

End Of Feed