जेम्स वेब स्पेस टेलीस्कोप की इन अद्भुत तस्वीरों में छिपे हैं गहरे राज; एक बार जरूर देखें आप

Universe Secrets:​ जेम्स वेब स्पेस टेलीस्कोप (JWST) नासा (NASA), यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी (ESA) और कनाडाई अंतरिक्ष एजेंसी का एक साझा कार्यक्रम है। जिसने ब्रम्हांड के कई रहस्यों से पर्दा उठाया है और दुनिया को ब्रम्हांड की खूबसूरती से रूबरू कराया है। जेम्स वेब स्पेस टेलीस्कोप का उद्देश्य गैलेक्सी, तारों से लेकर सोलर सिस्टम के विकास तक की जांच करना है।

जेम्स वेब टेलीस्कोप

Universe Secrets: ब्रम्हांड जहां सारी कल्पनाएं धरी की धरी रह जाती हैं, जिसके बारे में वैज्ञानिकों को भी पूरी तरह से पता नहीं है। ब्रम्हांड के कई रहस्यों में से अभी तक पर्दा नहीं उठा है। जैसे- ब्रम्हांड की शुरुआत कैसे हुई थी? इत्यादि, लेकिन वैज्ञानिकों ने कई ऐतिहासिक घटनाओं को कैप्चर किया है और कुछ पर बारीकी से काम कर रहे हैं। ऐसे में आज हम आपको ब्रम्हांड की कई रोचक तस्वीरों से रूबरू कराएंगे।
आज हम जेम्स वेब स्पेस टेलीस्कोप (JWST) द्वारा ली गई पांच तस्वीरों पर चर्चा करेंगे। दरअसल, जेम्स वेब स्पेस टेलीस्कोप नासा, यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी (ESA) और कनाडाई अंतरिक्ष एजेंसी का एक साझा कार्यक्रम है। इसके अत्याधुनिक उपकरणों की मदद से गहरे अंतरिक्ष की कुछ तस्वीरों को कैप्चर किया गया है।

कैरिना में कॉस्मिक क्लिफ्स (Cosmic Cliffs in Carina)

कैरिना में कॉस्मिक क्लिफ्स या कहें कॉस्मिक चट्टानें आपको मंत्रमुग्ध कर देंगी। अगर आपने इसकी तस्वीर नहीं देखी है तो एक बार जरूर देखिये। जेम्स वेब टेलीस्कोप ने इस छवि को अपने नियर-इन्फ्रारेड कैमरे (NIRCam) से कैप्चर किया। जिसमें तारे चमकदार तारे और चट्टान रूप संरचना दिखाई दे रही है। जेम्स वेब टेलीस्कोन ने इस तस्वीर को 15 मार्च, 2023 को कैप्टर की थी।
End Of Feed