कैप्टन बड़ा होता है या एडमिरल? नौसेना का सबसे बड़ा अधिकारी कौन; जानें

Indian Navy: भारतीय नौसेना सातवीं सबसे बड़ी नौसैनिक शक्ती है। यूं तो नौसेना के अधिकारियों के पद को लेकर कंफ्यूजन की स्थिति बनी रहती है, लेकिन आप भ्रमित न हों। कैप्टन और एडमिरल में एडमिरल (Admiral) का रैंक बड़ा होता है। नौसेना में यह सबसे वरिष्ठ पद होता है। वहीं, सेना और नौसेना में दोनों में ही कैप्टन का पद होता है।

Indian_Navy

भारतीय नौसेना अधिकारियों की रैंक

Indian Navy: भारतीय नौसेना को दुनिया की सबसे ताकतवर देशों की नौसेनाओं में से एक माना जाता है। नौसेना के पास अत्याधुनिक हथियार और उससे भी ज्यादा बहादुर जवानों का हौसला है। साथ ही नौसेना लगातार अपनी क्षमताओं में इजाफा कर रही है, लेकिन लोगों के जहन में अक्सर नौसेना के पदों को लेकर भ्रम की स्थिति बनी रहती है। कई बार देखा गया है कि लोग कैप्टन और एडमिरल की रैंक में यह नहीं बता पाते हैं कि कौन सा अधिकारी बड़ा होता है।

कैप्टन बड़ा होता है या एडमिरल?भारतीय नौसेना सातवीं सबसे बड़ी नौसैनिक शक्ती है। यूं तो नौसेना के अधिकारियों के पद को लेकर कंफ्यूजन की स्थिति बनी रहती है, लेकिन आप भ्रमित न हों। कैप्टन और एडमिरल में एडमिरल (Admiral) का रैंक बड़ा होता है। नौसेना में यह सबसे वरिष्ठ पद होता है।

नौसेना में ऑफिसर्स की रैंक
नंबरऑफिसर्स की रैंक
1एडमिरल (Admiral)
2वाइस एडमिरल (Vice Admiral)
3रियर एडमिरल (Rear Admiral)
4कमोडोर (Commodore)
5कैप्टन (Captain)
6कमांडर (Commander)
7लेफ्टिनेंट कमांडर (Lieutenant Commander)
8लेफ्टिनेंट (Lieutenant)
9सब लेफ्टिनेंट (Sub Lieutenant)
10मिडशिपमैन (Midshipman)

यह भी पढ़ें: कैसे तय किया जाता है Army, Navy और Air Force की यूनिफॉर्म का कलर ? हर रंग का है खास मतलब, डिटेल में जानें

क्या सेना और नौसेना में एक जैसा होता है कैप्टन का पद?

सेना और नौसेना में दोनों में ही कैप्टन का पद होता है, लेकिन दोनों की कार्यशैली में काफी भिन्नता होती है। सेना में कैप्टन अमूमन एक कंपनी को कमांड करता है, जबकि नौसेना में कैप्टन एक युद्धपोत को कमांड करता है। सेना में कैप्टन के पास 100-150 सैनिकों की टुकड़ी होती है, जबकि नौसेना में कैप्टन के पास जहाज या फिर एयरकॉफ्र कैरियर की जिम्मेदारी हो सकती है।

यह भी पढ़ें: FIR और तहरीर में क्या होता है अंतर? जानें पुलिस क्या बिना सबूत के दर्ज कर सकती है एफआईआर

नौसेना में कमीशन प्राप्त अधिकारियों की रैंकिंग के नीचे नाविक आते हैं, जो परिचालन क्षमताओं का संचालन करते हैं। नाविकों में मास्टर चीफ पेटी ऑफिसर की रैंक सबसे ऊपर होती है। इन्हें दो भागों में बांटा गया है। पहला- मास्टर चीफ पेटी ऑफिसर फर्स्ट क्लास और दूसरा- मास्टर चीफ पेटी ऑफिसर सेकेंड क्लास।

नौसेना के नाविको की रैंक

नंबररैंक
1मास्टर चीफ पेटी ऑफिसर फर्स्ट क्लास (Master Chief Petty Officer Ist Class)
2मास्टर चीफ पेटी ऑफिसर सेकेंड क्लास (Master Chief Petty Officer IInd Class)
3चीफ पेटी ऑफिसर (Chief Petty Officer)
4पेटी ऑफिसर (Petty Officer)
5सीमैन (Seaman)
6सीमैन फर्स्ट क्लास (Seaman Ist Class)
7सीमैन सेकेंड क्लास (Seaman IInd Class)

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | नॉलेज (knowledge News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

अनुराग गुप्ता author

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। खबरों की पड़ताल करना इनकी आदतों में शुमार हैं और यह टाइम्स नाउ नवभारत की वेबसाइट क...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited