Origin of Tea: गलती से हुई थी चाय की खोज, आज मजे से पीते हैं लोग; क्या यह बातें जानते हैं आप?

Origin of Chai: चाय की दीवानगी आपको हर जगह दिख जाएगी, लेकिन क्या आप चाय का इतिहास जानते हैं? चाय की खोज कब हुई थी और भारत में चाय कब आई? अगर नहीं जानते हैं तो कोई बात नहीं। यूं तो दुनिया को चाय चीन ने ही पिलाई है और भारत में अंग्रेजों ने चाय की खेती शुरू की।

चाय का इतिहास

Origin of Chai, Tea: चाय जिसके बिना शायद ही हमारी सुबह होती हो या फिर जिसके लिए शायद ही कोई मना करता हो। गांव हो या शहर, घर हो या ऑफिस, हर जगह चाय की चुस्कियां लेने के लिए कोई न कोई अपनी दिलचस्पी दिखाता ही है और हो भी क्यों न... हम दुनिया के सबसे बड़े चाय उत्पादक देशों में से एक हैं, लेकिन क्या आपको पता है कि चाय की खोज कैसे हुई थी? तो चलिए अंतराष्ट्रीय चाय दिवस (International Tea Day) के मौके पर हम आपको विस्तार से समझाते हैं।

कैसे हुई थी चाय की खोज ? (Discovery of Tea)

भारत में चाय की दीवानगी हर जगह देखने को मिल जाएगी। भीषण गर्मी हो या कड़ाके की ठंड चाय की चुस्कियां लगाने वाले मिल ही जाते हैं। चाय की अपनी अलग महफिल भी होती है, जहां हाथ में चाय का ग्लास और ढेर सारी बातें होती हैं, लेकिन क्या आपको पता है कि चाय की खोज अनजाने में हुई थी। जी हां, आप एकदम सही पढ़ रहे हैं। पहली बार 2737 ईसा पूर्व में उबलते हुए पानी में कुछ पत्तियां आकर गिर गईं, जिसकी वजह से पानी का रंग बदल गया था और जब इसे पिया गया तो पीने वाले को तरोताजा महसूस हुआ। बस इसी प्रकार चाय की खोज हुई थी।

चाय का इतिहास

तस्वीर साभार : iStock

चाय की खोज कब और कहां हुई थी? ( When Tea Invented)

इतिहास बताता है कि चाय की खोज भारत में नहीं, बल्कि चीन में हुई थी और चीन ने ही लोगों को चाय पीना सिखाया था। आपको यह तो पता चल गया कि उबलते हुए पानी में कुछ पत्तियां गिरी और वह चाय बन गईं, लेकिन ऐसा कब और किसके साथ हुआ। दरअसल, चीन के सम्राट शेन नुंग उबला हुआ पानी पिया करते थे और एक बार वह जंगल में थे और आराम फरमा रहे थे। तभी सम्राट के पीने के लिए पानी उबाला जा रहा था और कुछ पत्तियां उसमें आकर गिर गईं थीं। ऐसे में चाय की खोज तो 2737 ईसा पूर्व में हुई।

End Of Feed