क्या गर्मी की वजह से बढ़ रहा सब्जियों का दाम? या बढ़ी हुई मांग है इसकी असल वजह; समझें

Vegetable Price Hike: मौसम की मार से हर तरह हाहाकार मचा हुआ है। चिलचिलाती धूप और गर्म हवाओं की वजह से कई लोगों की मौत हो चुकी है और अब सब्जियां भी खराब होने लगी हैं। जिसकी वजह से इनकी कीमतें आसमान छूने लगी हैं। मौसम की तपिश के चलते सब्जियों की फसल झुलस गई है और मांग में इजाफा हुआ है।

सब्जियों के दाम में इजाफा

Vegetable Price Hike: एक ओर आसमान से आग बरस रही है और दूसरी ओर जेब कट रही है। ऐसा इसलिए कह रहे हैं, क्योंकि चिलचिलाती धूप और हीटवेव के बीच में सब्जियों के दाम आसमान छू रहे हैं जिसका सीधा असर जेब पर पड़ रहा है और रसोई का बजट बिगड़ रहा है, लेकिन दाम क्यों बढ़ रहे हैं? यह समझना भी बेहद जरूरी है।

सब्जियों के दाम में क्यों हुआ इजाफा?

चिलचिलाती धूप और गर्म हवाओं की वजह से खेतों में लगी सब्जी की फसल को काफी नुकसान हुआ है। मौसम की मार के चलते वह सूख गई हैं और इसी वजह से अचानक ही सब्जियों के दाम में भारी इजाफा हुआ है। 10-15 रुपये किलो बिक रही सब्जी का दाम अचानक से 10-20 रुपये किलो बढ़ गया है। ब्याज की कीमत 40-50 रुपये प्रति किलो हो गई है। जिसकी वजह से रसोई का बजट बिगड़ गया और लोग सब्जी की खरीदारी में कटौती करने लगे।

क्या है कारण

  • सब्जियों के उत्पादन में कमी
  • मांग में इजाफा
  • स्टोरेज की लागत
End Of Feed