ISRO-ESA का प्रोबा-3 मिशन क्या है? कब, कहां और कैसे देखें लाइव... यहां पर है हर सवाल का जवाब

Proba-3 Mission: प्रोबा-3 मिशन इसरो और ईएसए के बीच सहयोग में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित होने के लिए तैयार है। 4 दिसंबर दिन बुधवार की शाम प्रोबा-3 मिशन की सतीश धवन अंतरिक्ष स्टेशन से लॉन्चिंग होने वाली है। प्रोबा-3 मिशन का उद्देश्य सटीक संरचना उड़ान का प्रदर्शन करना और सूर्य के बाहरी वायुमंडल का अध्ययन करना है।

प्रोबा-3 मिशन (फोटो साभार: ISRO)

Proba-3 Mission: भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) के एक वाणिज्यिक मिशन पर दुनियाभर की निगाह टिकी हुई हैं। दरअसल, इसरो की वाणिज्यिक शाखा न्यूस्पेस इंडिया लिमिटेड की नवीनतम मिशन के लिए तैयारियां पूरी हो चुकी हैं और अब लॉन्चिंग का इंतजार है। हम बात कर रहे हैं इसरो और यूरोपीय स्पेस एजेंसी के मिशन प्रोबा-3 की। इस मिशन के तहत सूर्य का बारीकी से अध्ययन किया जाना है।

क्या है प्रोबा-3 मिशन और क्या है इसका उद्देश्य?

प्रोबा-3 मिशन का उद्देश्य सटीक संरचना उड़ान का प्रदर्शन करना और सूर्य के बाहरी वायुमंडल का अध्ययन करना है। इस मिशन में दो अंतरिक्ष यान (कोरोनाग्राफ और ऑकल्टर) शामिल हैं जिसे दुनिया की पहली पहल बताया जा रहा है, जिसमें दो अंतरिक्ष यान एक साथ उड़ान भर रहे हैं।

कब और कहां से होगी लॉन्चिंग

प्रोबा-3 की मिशन की लॉन्चिंग के लिए इसरो के वर्कहॉर्स 'ध्रुवीय उपग्रह प्रक्षेपण यान' (PSLV) के जरिए आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा स्थित सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से 4 दिसंबर को भारतीय समयानुसार शाम 4:06 बजे होगी।

End Of Feed