हरे रंग की रोशनी से जगमगाता आसमान, 400KM ऊपर से कैप्चर किया गया ऑरोरा का मनमोहक नजारा, देखें VIDEO

Aurora VIDEO: अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन ने अंतरिक्ष से ऑरोरा लाइट शो का अद्भुत वीडियो कैप्चर किया है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि रात के अंधेरे में कैसे हरे रंग की रोशनी से आसमान जगमगा रहा है। हालांकि, ऑरोरा लाइट शो महज एक रंग की रोशनी का नहीं होता है। कई मौकों पर आसमान में लाल और नीली रंग की रोशनी का करतब भी देखा गया है।

ऑरोरा लाइट शो

मुख्य बातें
  • हरे रंग की रोशनी से जगमगाया आसमान
  • 402 किमी ऊपर से कैप्चर किया गया वीडियो
  • टाइमलैप्स में दिख रहा ऑरोरा का डांस शो
Aurora VIDEO: अंतरिक्ष से पृथ्वी में हो रही हलचलों को देखना हमेशा से अद्भुत रहा है। हाल ही में 250 मील यानी 402 किमी ऊपर उड़ते हुए अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन (ISS) ने रात के अंधेरे में हरे रंग के ऑरोरा लाइट शो को कैप्चर किया है। इस ऑरोरा लाइट शो के टाइमलैप्स फुटेज को देखकर अंतरिक्ष प्रेमी मंत्रमुग्ध हो जाएंगे।

कब होता है ऑरोरा लाइट शो?

ऑरोरा लाइट्स का अद्भुत नजारा पूरी तरह से प्राकृतिक घटनाओं पर निर्भर करता है। ऑरोरा लाइट शो तब देखने को मिलता है जब सूर्य से उठने वाले आवेशित कण पृथ्वी के चुम्बकीय क्षेत्र (Magnetosphere) से टकराते हैं। जिसकी वजह से आसमान में रंग-बिरंगी ऑरोरा लाइट्स देखने को मिलती हैं।
ऑरोरा लाइट्स स्थिर नहीं होती, बल्कि पृथ्वी के वातावरण में घूमती रहती हैं। ऑरोरा लाइट्स उत्तरी और दक्षिणी गोलार्ध के पास वाली जगहों से अक्सर दिखाई देता है, लेकिन अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन द्वारा कैप्चर किए गए वीडियो का हर कोई लुत्फ उठा सकता है। इस वीडियो में घुमावदार हरे रंग की रोशनी दिखाई दे रही है और उसको देखकर मानो ऐसा प्रतीत हो रहा है जैसे ऑरोरा लाइट्स डांस कर रही हैं।
End Of Feed