'कुछ तो अजीब है...' James Webb ने देखी ऐसी अनोखी गैलेक्सी, जो अपने तारों से भी ज्यादा रोशन है

GS-NDG-9422 Galaxy: अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा (NASA) के जेम्स वेब स्पेस टेलीस्कोप ने एक अजीबोगरीब आकाशगंगा को कैप्चर किया जिसको देखकर खगोलविद हैरान हैं और उसके डेटा का अध्ययन कर रहे हैं। दरअसल, ब्रह्मांड की गहराइयों में छिपी हुई GS-NDG-9422 आकाशगंगा अपने तारों से भी ज्यादा रोशन प्रतीत हो रही है।

GS-NDG-9422 आकाशगंगा (फोटो साभार: NASA)

मुख्य बातें
  • James Webb ने देखी GS-NDG-9422 गैलेक्सी।
  • नई खोज की ओर बढ़ रहे खगोलविद।

GS-NDG-9422 Galaxy: अनंत ब्रह्मांड के बारे में सबकुछ जान पाना मुमकिन नहीं है, लेकिन खगोलविद जेम्स वेब स्पेस टेलीस्कोप (James Webb Space Telescope) की मदद से थोड़ा बहुत जानने की कोशिशों में जुटे हुए हैं जिसकी बदौलत न सिर्फ खगोलविदों की, बल्कि अंतरिक्ष प्रेमियों की समझ भी ब्रह्मांड को लेकर बेहतर हो रही है। हाल ही में जेम्स वेब ने एक अजीबोगरीब ब्रह्मांडीय आकाशगंगा देखी, जो अपने तारों से भी ज्यादा चमक रही है।

अजीब आकाशगंगा देख वैज्ञानिक हैरान

बकौल नासा, जेम्स वेब से प्रारंभिक ब्रह्मांड में झांकने पर खगोलविद दंग रह गए, क्योंकि वहां पर जेम्स वेब को एक अजीबोगरीब आकाशगंगा दिखाई दी। GS-NDG-9422 नामक आकाशगंगा ऐसे इलाके में है, जो बिग बैंग के लगभग एक अरब साल बाद अस्तित्व में आया और ऐसा माना जा रहा है कि यह क्षेत्र ब्रह्मांड के शुरुआती तारों और वेल-स्ट्रक्चर्ड आकाशगंगाओं के बीच गैलेक्सी के विकास की लुप्त कड़ी को जोड़ने में मददगार साबित हो सकता है।

ब्रिटेन की ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के एक खगोलशास्त्री एलेक्स कैमरून ने कहा कि GS-NDG-9422 आकाशगंगा हमें यह समझने में मदद कर सकती है कि आखिर ब्रह्मांडीय कहानी शुरू कैसे हुई। आकाशगंगा के स्पेक्ट्रम को देखने के बाद मेरे ज़हन में पहला विचार आया कि यह बेहद अजीब है और यही वो बात है जिसे उजागर करने के लिए जेम्स वेब को डिजाइन किया गया था।

End Of Feed