तारों से वंचित हो रही रहस्यमयी आकाशगंगा; 'ब्रह्मांडीय दैत्य' के चलते नहीं हो रहा जन्म; वैज्ञानिक हैरान

GS-10578 Galaxy: अनंत ब्रह्मांड के कई रहस्यों से पर्दा उठाने वाला उन्नत जेम्स वेब टेलीस्कोप ने प्रारंभिक ब्रह्मांड की रहस्यमयी आकाशगंगा में झांकने की कोशिश की जिसकी बदौलत खगोलविदों को इस आकाशगंगा के बारे में जानने का मौका मिला। दरअसल, रहस्यमयी आकाशगंगा कोई और नहीं, बल्कि पाब्लो की आकाशगंगा है, जो नए तारों को निर्माण नहीं कर पा रही है।

पाब्लो की आकाशगंगा (प्रतीकात्मक तस्वीर)

मुख्य बातें
  • तारों की फैक्ट्री में नहीं हो रहा काम।
  • ब्लैक होल निगल रहा है सारे पदार्थ।
  • पाब्लो की आकाशगंगा के केंद्र में स्थित है दानव।

GS-10578 Galaxy: अनंत ब्रह्मांड में हर सेकंड कुछ-न-कुछ ऐसा घटित होता है, जिसकी आम इंसान कभी कल्पना भी नहीं कर सकता है, परंतु वैज्ञानिकों को एकाद चीजों के बारे में थोड़ा बहुत पता होता है, क्योंकि उन्नत टेलीस्कोप की मदद से ब्रह्मांड की गहराइयों में लगातार झाकने की कोशिशें होती हैं। हाल ही में खगोलविदों ने प्रारंभिक ब्रह्मांड की एक रहस्यमयी आकाशगंगा को लेकर चौंका देने वाले जानकारी साझा की।

रहस्यमयी आकाशगंगा

प्रारंभिक ब्रह्मांड की रहस्यमयी आकाशगंगा कोई और नहीं, बल्कि GS-10578 आकाशगंगा है, जिसका आकार हमारी घरेलू आकाशगंगा मिल्की-वे जितना ही है, लेकिन GS-10578 आकाशगंगा में अब नए तारों का जन्म नहीं होता, क्योंकि निर्माण प्रक्रिया पर ब्लैक होल (Black Hole) ने बट्टा लगा दिया है।
खगोलविदों के मुताबिक, GS-10578 आकाशगंगा ने नए तारों का निर्माण बंद कर दिया है। दरअसल, GS-10578 आकाशगंगा के केंद्र में स्थित एक सुपरमैसिव ब्लैक होल तारों के निर्माण के लिए आवश्यक सभी पदार्थों को निगल रहा है, जिसकी वजह से आकाशगंगा को नए तारों के निर्माण के लिए जरूर पदार्थ नहीं मिल पा रहा है और उसकी चमक मंद होती जा रही है।
End Of Feed