रिंग प्लैनेट के पास है Kings of Moon का खिताब, जानें सूर्य की परिक्रमा लगाने में कितना समय लगता है?

Kings of Moon: आप लोगों को यह लगता होगा कि किंग्स ऑफ मून का टाइटल तो जूपिटर यानी बृहस्पति के पास है तो आप गलत सोच रहे हैं, क्योंकि हमारे सोलर सिस्टम में एक और ग्रह है जिसके पास सर्वाधिक चांद हैं और उस ग्रह को हम सैटर्न यानी शनि ग्रह के नाम से जानते हैं।

प्लैनेट ऑफ रिंग

Kings of Moon: आप लोगों को यह लगता होगा कि किंग्स ऑफ मून का टाइटल तो जूपिटर यानी बृहस्पति के पास है तो आप गलत सोच रहे हैं, क्योंकि हमारे सोलर सिस्टम में एक और ग्रह है जिसके पास सर्वाधिक चांद हैं और उस ग्रह को हम सैटर्न यानी शनि ग्रह के नाम से जानते हैं।

किसके पास कितने चांद है?

जूपिटर के पास 95 चांद हैं और उनमें से चार चांद सबसे ज्यादा चर्चा में रहते हैं और उन चांद में यूरोपा और मैनीगीड शामिल हैं, लेकिन बात अगर शनि ग्रह की हो तो हमारे सोलर सिस्टम का सबसे बड़ा ग्रह भी पीछे छूट जाता है, क्योंकि शनि ग्रह के पास 146 चांद हैं तभी तो शनि ग्रह को किंग्स ऑफ मून का खिताब मिला है।

जूपिटर की तरह ही शनि ग्रह भी गैस से बना हुआ है और यह हमारे सोलर सिस्टम का आउटर ग्रह है। विज्ञानियों ने शनि ग्रह को लेकर कई चौंका देने वाले खुलासे किए हैं और सालों तक इस ग्रह की स्टडी की है।

End Of Feed