Attention Please! हर हवाई जहाज में लिखा होता है VT, यात्रा करने से पहले जान लें इस कोड की कहानी

VT Call Sign: हवाई जहाज में कई तरह के कोड लिखे होते हैं और यह कोड बेहद खास होते हैं। इनमें से एक कोड हवाई जहाज के पिछले हिस्से में लिखा होता है जिसकी शुरुआत 'VT' से होती है। VT एक तरह का यूनिक कॉल साइन है। आमतौर 'VT' के बारे में ज्यादा लोगों को जानकारी नहीं होती है और इसे वह खास तरह का डिजाइन समझते हैं।

VT कॉल साइन क्या है?

VT Call Sign: हवाई जहाज में आप लोगों ने सफर किया होगा। अगर नहीं किया है तो हवाई जहाज को आसमान में उड़ान भरते या फिर रनवे में खड़ा तो देखा ही होगा। ऐसे में क्या कभी हवाई जहाज को गौर से देखा है। हम ऐसा इसलिए पूछ रहे हैं, क्योंकि हवाई जहाज में कई तरह के कोड लिखे होते हैं और यह कोड बेहद खास होते हैं। इनमें से एक कोड हवाई जहाज के पिछले हिस्से में लिखा होता है जिसकी शुरुआत 'VT' से होती है।

आमतौर 'VT' के बारे में ज्यादा लोगों को जानकारी नहीं होती है। कई बार हम उसे हवाई जहाज की एक खास डिजाइन समझ लेते हैं, लेकिन ऐसा नहीं है तो चलिए विस्तार से समझते हैं 'VT' चिन्ह के बारे में।

क्या है VT?

VT एक तरह का यूनिक कॉल साइन है। दरअसल, जब दो देशों के बीच हवाई यात्रा की शुरुआत हुई तो ऐसा महसूस किया गया कि अंतराष्ट्रीय स्तर पर विमानों की एक खास पहचान हो। मने कहां कौन से देश का विमान खड़ा है। ऐसे में एक यूनिक कॉल साइन आवंटित किए गए। अगर विमान रनवे पर खड़ा है या फिर आसमान में है और आप उसे आसानी से देख सकते हैं तो विमान के कॉल साइन को देखकर आप पहचान जाएंगे कि वह किस देश का विमान है।

End Of Feed