नहीं होगा मलेरिया, आपस में ही लड़ मरेंगे मच्छर! अफ्रीकी देश जिबूती में हुए इस प्रयोग को कितना जानते हैं आप
Mosquito: जिबूती में विज्ञानियों ने जेनेटिकली मॉडिफाइड (GMO) मच्छरों को वातावरण में छोड़ा है। इन मच्छरों की खासियत यह है कि वह काटते नहीं हैं। ऐसे में यह मच्छर मादा मच्छरों को प्रौढ़ होने से पहले ही खत्म कर देते हैं। इन मच्छरों को ब्रिटेन की एक लैब में तैयार किया गया है।
क्या काटते हैं मच्छर
Mosquito: मच्छरों की मार से हर कोई आहत है। इन दिनों एक ओर भीषण गर्मी से हर कोई आहत है तो दूसरी ओर मच्छरों से। शाम के वक्त खुले इलाके में चैन की हवा लेने की अगर कोई सोचता है तो मच्छरों के आतंक से दुखी हो जाता है और अंतत: उसे वापस अपने घरों में लौटना होता है, लेकिन अफ्रीकी देश तो मच्छरों और उनसे होने वाली बीमारियों से सबसे ज्यादा आहत हैं। अफ्रीकी देश जिबूती में विज्ञानियों ने एक नई योजना तैयार की है। जिसके तहत जंगली मादा मच्छरों के खात्मे का प्लान परवान चढ़ चुका है।
वातावरण में छोड़े गए मच्छर
जिबूती में विज्ञानियों ने जेनेटिकली मॉडिफाइड (GMO) मच्छरों को वातावरण में छोड़ा है। इन मच्छरों की खासियत यह है कि वह काटते नहीं हैं। ऐसे में यह मच्छर मादा मच्छरों को प्रौढ़ होने से पहले ही खत्म कर देते हैं। इन मच्छरों को ब्रिटेन की एक लैब में तैयार किया गया है।
कौन से मच्छर काटते हैं?
अक्सर लोग यह सोचते हैं कि हर मच्छर काटते हैं, लेकिन ऐसा नहीं होता है। महज मादा मच्छर ही काटते हैं और उनकी वजह से मलेरिया सहित अन्य बीमारियां पनपती है। ऐसा पहली बार हुआ है जब ब्रिटेन की ऑक्सीटेक कंपनी ने अपनी लैब में इन मच्छरों को पैदा किया और फिर पूर्वी अफ्रीका के वातावरण में छोड़ दिया। हालांकि, अफ्रीकी महाद्वीप की बात की जाए तो ब्राजील, पनामा जैसे देशों में यह पहले हो चुका है।
यह भी पढ़ें: क्या रोकी जा सकती है भूस्खलन की घटनाएं? आखिर किन वजहों से होता है Landslide
जेनेटिकली मॉडिफाइड मच्छर
जेनेटिकली मॉडिफाइड मच्छरों पर अमेरिका भी स्टडी कर चुका है। दरअसल, यह मच्छर जब वयस्क अवस्था में पहुंच जाते हैं तो वे मादा मच्छरों के साथ मिलन के लिए परिपक्व हो जाते हैं। ऐसे में यह मच्छर मादा मच्छरों की मादा संतानों को जीवित रहने से रोकता है और वह वयस्क होने से पहले ही मर जाती हैं। जिसकी वजह से बीमारियां फैलाने वाले मच्छरों की संख्या कम हो जाती है।
यह भी पढ़ें: मिलिए दो जीभ वाले एकलौते जानवर से! आखिर कैसे करता है इन जीभों का इस्तेमाल; समझें
मच्छरों से उत्पन्न होने वाली बीमारी के प्रसार को रोकने के लिए अपनाई जा रही योजना कोई नई नहीं है, बल्कि लंबे समय से इस पर काम चल रहा है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | नॉलेज (knowledge News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। खबरों की पड़ताल करना इनकी आदतों में शुमार हैं और यह टाइम्स नाउ नवभारत की वेबसाइट क...और देखें
पहली बार Milky Way से परे तारे की 'Zoomed-In' तस्वीर हुई कैप्चर, मिले सुपरनोवा विस्फोट के संकेत
मद्रास राज्य के नाम बदलने के प्रस्ताव को लोकसभा में कब मिली थी मंजूरी? जानें आज की तारीख का इतिहास
साल के आखिरी माह इन मेटियोर शॉवर से जगमग होगा आसमान, जानें कब और कहां दिखेगी उल्का बरसात
आजाद भारत का पहला डाक टिकट कब हुआ था जारी? कितनी थी उसकी कीमत, जानें
दिल्ली सहित उत्तर भारत में 'दमघोंटू' हवा, पर दक्षिण भारत में क्यों साफ रहती है हवा; जानें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited