बार और पब में क्या होता है अंतर; जाने से पहले इन बातों को जान लिया तो नहीं होंगे कन्फ्यूज

Bar & Pub: वीकेंड में कई बार आप लोग पार्टी करने के लिए पब या बार गए होंगे या फिर जाने की सोच रहे होंगे, लेकिन दोनों के बीच का बुनियादी फर्क आप लोगों को नहीं पता होगा और अगर पता है तो शायद ही उसे समझा पाएं। ऐसे में कन्फ्यूज होने से बेहतर है कि दोनों के बीच का फर्क समझ लीजिए।

बार और पब के बीच फर्क?

मुख्य बातें
  • दोनों जगहों पर परोसी जाती हैं शराब।
  • डिम लाइट सा माहौल होता है।
  • बार में टेबल और कुर्सियां ज्यादा नहीं होती है।

Bar & Pub: वीकेंड आते ही बहुत से लोगों का पार्टी करने का दिल करने लगता है और दोस्तों को फोन घुमाना शुरू कर देते हैं। जब बात दोस्तों की आ जाती है तो बार और पब का ख्याल तो खुद-ब-खुद दिमाग में आ ही जाता है, लेकिन बहुत से लोगों को इनके बीच का बुनियादी फर्क नहीं पता होता है और अगर पता रहता है तो बता नहीं पाते हैं। खैर, आज आपको हम बार और पब के बीच का फर्क समझाएंगे।

बार और पब, दोनों ही जगह पर शराब परोसी जाती हैं, लेकिन दोनों के बीच थोड़े बहुत बुनियादी अंतर जरूर होते हैं। ऐसे में इस बार अपने दोस्त को किसी पब या बॉर में मिलने के लिए कहने से पहले इन बातों को जरूर जान लीजिए ताकि कन्फ्यूजन की स्थिति ही समाप्त हो जाए।

पब (PUB)

आमतौर पर पब वह जगह होती है जहां पर बीयर समेत अन्य प्रकार की एल्कोहलिक ड्रिंक्स सर्व की जाती है। पब पब्लिक बिल्डिंग का संक्षिप्त रूप है और ब्रिटिश कल्चर का हिस्सा है। आसान भाषा में कहें तो एक ऐसी जगह जहां पर शराब परोसी जाती है और बैठकर शराब पीने जैसे कोई नियम नहीं होते है। यहां पर काफी ज्यादा शोर-शराबा भी होता है। पब का माहौल ही बेहद अलग होता है।

End Of Feed