गिरफ्तारी और हिरासत में क्या है फर्क, खान सर को क्यों ले गई थी पुलिस
Khan Sir Case: प्रसिद्ध शिक्षक व यूट्यूबर खान सर को पटना पुलिस ने रिहा कर दिया। दरअसल, 70वीं बीपीएससी संयुक्त प्राथमिक परीक्षा के नियमों को लेकर अभ्यर्थियों के विरोध प्रदर्शन को समर्थन देने वाले खान सर को पुलिस ने हिरासत में ले लिया था। ऐसे में चलिए समझते हैं कि हिरासत और गिरफ्तारी में क्या अंतर होता है।
खान सर
Khan Sir Case: प्रसिद्ध शिक्षक व यूट्यूबर खान सर ने उस वक्त सुर्खियां बटोरी जब वह बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की 70वीं संयुक्त प्राथमिक परीक्षा के नियमों में बदलाव के खिलाफ छात्रों के साथ प्रदर्शन कर रहे थे और अचानक पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया, लेकिन कुछ लोगों को ऐसा लगा मानो खान सर को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि ऐसा कुछ था नहीं। ऐसे में आज हम यह जानेंगे कि हिरासत और गिरफ्तारी के बीच का बुनियादी अंतर क्या है।
अक्सर ऐसे मामले सामने आते हैं जब किसी को हिरासत में लिया जाता है या फिर किसी की गिरफ्तारी होती है, लेकिन कई बार लोग दोनों को एक ही समझते हैं, जबकि ऐसा है नहीं। दोनों में काफी अंतर होता है।
हिरासत के बारे में जानें
जब कभी सामान्य परिस्थितियों में पुलिस किसी व्यक्ति को किसी मामले की जानकारी जुटाने के उद्देश्य से थाने ले जाती है तो उसे हिरासत में लेना कहा जाता है और ऐसे किसी व्यक्ति को लॉकअप में नहीं रखा जाता है और न ही उसके साथ मारपीट की जाती है। हिरासत में लिए गए व्यक्ति को परिवार से बात करने, घर से खाना मंगवाने या अन्य किसी अधिकार से अलग नहीं किया जा सकता है।
यह भी पढ़ें: हिरासत में लिए गए 'Khan Sir' को पुलिस ने किया रिहा, BPSC परीक्षा को लेकर छात्र आंदोलन का कर रहे थे समर्थन
विरोध प्रदर्शनों के दरमियां भी पुलिस कई बार प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लेती है और फिर मामला शांत होते ही उन्हें जाने देती है। आसान शब्दों में कहें तो हिरासत अस्थायी होती है।
हिरासत में लिए जाने का मतलब है कि पुलिस को संदेह है कि कोई व्यक्ति आपराधिक कृत्य में शामिल रहा है या हो सकता है। ऐसे में पुलिस अधिकारी उस व्यक्ति को रोककर जांच करता है और यह निर्धारित करता है कि क्या उन्हें आगे की कार्रवाई करने की जरूरत है या नहीं। कई बार सुरक्षा व्यवस्था के लिहाज से ऐसी परिस्थितियां उत्पन्न हो जाती हैं, लेकिन गिरफ्तारी का मामला इसके काफी अलग होता है।
क्या होती है गिरफ्तारी?
गिरफ्तारी का मतलब साफ है कि किसी व्यक्ति पर अपराध का आरोप लगाया गया है। इसके अतिरिक्त अगर कोई व्यक्ति किसी आपराधिक गतिविधि का दोषी हो या शामिल रहा हो या फिर उस पर संदेह हो। ऐसे व्यक्ति को पुलिस गिरफ्तार करती है।
क्या है खान सर का मामला?
बीपीएससी की 70वीं संयुक्त प्राथमिक परीक्षा के नियमों को लेकर छात्रों के विरोध प्रदर्शन को खान सर ने अपना समर्थन दिया। साथ ही खान सर छात्रों के धरना स्थल पर भी पहुंच गए। जिसके बाद खान सर को हिरासत में लिया गया, लेकिन बाद में उन्हें छोड़ दिया गया।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। नॉलेज (Knowledge News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
अनुराग गुप्ता author
टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। खबरों की पड़ताल करना इनकी आदतों ...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited