Indian Railway: भारत में कब और कहां चली थी पहली रेल? जान लें इसका रोचक इतिहास

यूं तो रेलवे ने आज खूब तरक्की की है, लेकिन देश की पहली ट्रेन 3 इंजनों के साथ अपने सफर में निकली थी और इस ट्रेन में 400 लोग सवार थे। यह सफर बेहद रोचक था, क्योंकि पहली बार ट्रेन ने 34 किमी की यात्रा की थी। यह ट्रेन बोरी बंदर से पुणे के बीच चली थी।

देश की पहली ट्रेन

India's First Train: भारतीय रेल (Indian Railway) एशिया के सबसे बड़े रेल नेटवर्क्स में से एक में शुमार है और वह यात्रियों को उनके गंतव्य तक सुरक्षित पहुंचाने के दृढ़ इरादे के साथ अपनी सेवाएं देता है। रोजाना तकरीबन 2.5 करोड़ लोग ट्रेन में सफर करते हैं। जिसकी बदौलत दूर-दुर्गम इलाकों तक उनका सफर बेहद आसान हो जाता है। समय के साथ-साथ ट्रेन भी अत्याधुनिक हो गई। कोयले के इंजन से लेकर इलेक्ट्रिक इंजन (Electric Engine) तक का सफर भारतीय रेलवे ने तय किया। साथ ही भारतीय रेलवे सबसे अधिक रोजगार देने का भी काम करती है। तो चलिये हम जानते हैं कि देश में पहली ट्रेन कब और कहां से शुरू हुई थी।

कब शुरू हुई थी पहली ट्रेन?

भारत में 1853 में पहली ट्रेन की शुरुआत हुई थी। यह ट्रेन 16 अप्रैल, 1853 को तत्कालीन बोरी बंदर (अब के मुंबई) से ठाणे के बीच चलाई गई थी। यह ट्रेन 34 किमी को दूरी तय करती थी और इसमें 400 यात्री सवार थे। इस ऐतिहासिक यात्रा का नेतृत्व तत्कालीन गवर्नर-जनरल लॉर्ड डलहौजी ने किया था।
तीन इंजनों के सहारे देश की पहली ट्रेन को चलाया गया था। 20 बोगियों वाली पहली ट्रेन ने 70 मिनट में अपना सफर तय किया था। बोरी बंदर से 34 किमी की दूरी ट्रेन ने 3:35 बजे से लेकर 4:45 बजे तक में तय की थी।
End Of Feed