मिलिए दो जीभ वाले एकलौते जानवर से! आखिर कैसे करता है इन जीभों का इस्तेमाल; समझें

Limur Animal: लीमर की कई प्रजातियां हैं, लेकिन यह भारत में चिड़ियाघरों में देखने को मिल सकते हैं। हालांकि, यह मेडागास्कर द्वीप में ही पाए जाते हैं। यह एकलौते दो जीभ वाले जानवर हैं। ऐसा माना जाता है कि लीमर की एक जीभ दिखाने के लिए तो दूसरी खाने के लिए होती है। बड़ी-बड़ी आंखों वाले ये लीमर मेडागास्कर के द्वीप में पाए जाते हैं।

लीमर के बारे में कितना जानते हैं आप?

Limur Animal: आपने शेर, भालू, बिल्ली, चीता, हिरण, बंदर जैसे बहुत से जानवर देखे होंगे या फिर उनके बारे में पता होगा, लेकिन हम आपको एक अनोखे जानवर के बारे में बताने जा रहे हैं, जो आमतौर पर झुंड में रहते हैं, देखने में बंदर की तरह होते हैं, पर बंदर नहीं हैं। बड़ी और चमकदार आंखें, लंबी-झबरी पूंछ, गीली नाक, चपटे नाखून इन तमाम विशेषताओं के साथ यह जानवर मेडागास्कर द्वीप में पाया जाता है।

क्या है खासियत

यूं तो लीमर की कई प्रजातियां हैं, लेकिन यह भारत में चिड़ियाघरों में देखने को मिल सकते हैं। हालांकि, यह मेडागास्कर द्वीप में ही पाए जाते हैं। यह एकलौते दो जीभ वाले जानवर हैं। ऐसा माना जाता है कि लीमर की एक जीभ दिखाने के लिए तो दूसरे खाने के लिए होती है। लीमर खाने-पीने के लिए एक जीभ का इस्तेमाल करता है, जबकि दूसरी जीभ, जिसे सेकेंड्री जीभ भी कहा जाता है, का इस्तेमाल अपनी त्वचा को संवारने के लिए करते हैं।

लीमर

तस्वीर साभार : iStock
End Of Feed