अब इंतजार की घड़ी खत्म! Delhi Mumbai Expressway लिंक रोड शुरू होने की आ गई तारीख

Delhi-Mumbai Expressway Link Road: दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे लिंक रोड जल्द ही शुरू हो सकता है। इसकी नई डेडलाइन सामने आई है। पहले यह मई में शुरू होना था, लेकिन अब तक इसका काम पूरा नहीं हो पाया है, जिस वजह से नई डेट पर ये शुरू होगा।

delhi mumbai expressway link road

सांकेतिक फोटो।

Delhi-Mumbai Expressway Link Road: दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे लिंक रोड (Delhi-Mumbai Expressway Link Road) की नई डेडलाइन सामने आई है और अगर सब कुछ सही रहा तो जल्द ही ये चालू हो जाएगा। इसके चालू होने की तिथि सामने आई है। बता दें कि दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे लिंक रोड (Delhi-Mumbai Expressway Link Road) मई में चालू हो जाना था, लेकिन समय से काम पूरा नहीं होने की वजह से मई में चालू नहीं हो सका, लेकिन अब इसकी नई डेडलाइन सामने आई है, जिसके बाद आप इस पर सफर का मजा उठा सकेंगे।

कब शुरू होगा दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे लिंक रोड?

बता दें कि दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे लिंक रोड (Delhi-Mumbai Expressway Link Road) का काम 80 प्रतिशत पूरा हो चुका है और बचा हुआ काम अगले दो से ढाई महीने में पूरा होने की उम्मीद है और अगर समय से पूरा हो गया तो अगस्त में दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे लिंक रोड खुल जाएगा, जिसके बाद आप इस पर सफर का आनंद उठा सकेंगे।

यह भी पढ़ेंः खुशखबरी...जुड़ने वाले हैं सबसे लंबा और सबसे छोटा Expressway, दिल्ली-NCR वालों की हो गई चांदी

अधिकारियों ने किया निरीक्षण

पिछले साल कैली से मिंडकौला तक शुरू हो गया था। फिलहाल पैकेज-2 के तहत काम चल रहा है और पैकेज-2 में जैतपुर से सेक्टर 62-64 डिवाइडिंग रोड तक काम चल रहा है। हाल ही में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने लिंक रोड का दौरा किया था और उन्होंने कहा था कि मई तक इसे चालू कर दिया जाएगा, लेकिन काम पूरा नहीं हो पाने की वजह से मई में चालू नहीं हो सका। अब फिर से अधिकारियों ने इसका दौरा किया तो बताया गया कि अगस्त में इसे चालू कर दिया जाएगा।

यह भी पढ़ेंः खुशखबरी: नोएडा-ग्रेनो में बनेगा एक और नया Expressway, पूरे NCR की हो जाएगी बल्ले-बल्ले

आठ लेन का बन रहा दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे

बता दें कि दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे (Delhi-Mumbai Expressway) केंद्र सरकार की महत्वपूर्ण परियोजना है। यह एक्सप्रेसवे आठ लेन का है, जिसे 12 लाइन तक बढ़ाया जा सकता है। यह भारत की राजधानी नई दिल्ली को आर्थिक राजधानी मुंबई को कनेक्ट करेगा। इससे दिल्ली और मुंबई के बीच सफर आसान हो जाएगा। इस एक्सप्रेसवे (Delhi-Mumbai Expressway) से दिल्ली और मुंबई की दूरी 12 घंटे की हो जाएगी। इसके अलग-अलग खंड चालू हो गए हैं। दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे परियोजना पूरी तरह से जून में पूरा होने की उम्मीद है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | शहर (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

Devshanker Chovdhary author

देवशंकर चौधरी मार्च 2024 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं और बतौर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। टाइम्स नाउ सिटी टीम में वह इंफ्रा...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited