क्या है DNA टेस्टिंग, जिसकी मदद से कुवैत में जले हुए शवों की हो सकती है पहचान
DNA Test: कुवैत के मंगफ क्षेत्र में स्थित एक मल्टीस्टोरी बिल्डिंग में भीषण आग लगने की वजह से 45 भारतीय समेत 49 मजदूरों की मौत हो गई। बता दें कि मृतकों का शव इतनी ज्यादा बुरी तरह से जल गया है कि महज हड्डियां ही शेष बची हुई हैं। ऐसे में जिन भारतीयों की पहचान नहीं हो सकी है उनकी डीएनए टेस्टिंग करा सकते हैं।
डीएनए टेस्ट
DNA Test: कुवैत के मंगफ क्षेत्र में स्थित एक मल्टीस्टोरी बिल्डिंग में भीषण आग लगने की वजह से 45 भारतीय समेत 49 मजदूरों की मौत हो गई और 50 अन्य घायल हो गए। इस भीषण हादसे के बाद घटना की जांच के आदेश दिए गए। कुवैत के गृह मंत्री शेख फहद अल-यूसुफ अल सबाह ने अल-मंगफ इमारत के मालिक तथा चौकीदार को पकड़ने के भी निर्देश जारी किए हैं।
विदेश मंत्री कीर्ति वर्धन सिंह भारतीय वायुसेना के विमान से मृतकों के शवों को स्वदेश ला रहे हैं। 45 भारतीयों के शव में से कुछ शव इतने ज्यादा बुरी तरीके से जल गए हैं कि उनकी पहचान कर पाना काफी मुश्किल है। ऐसे में इन शवों की पहचान आखिर कैसे की जाएगी आज इस पर चर्चा करेंगे। मृतकों के शवों की पहचान के लिए डीएनए टेस्टिंग का सहारा लिया जा सकता है।
क्या है DNA टेस्टिंग?
डीऑक्सीराइबो न्यूक्लिक एसिड, जिसे आसान भाषा में डीएनए कहा जाता है। इसे जेनेटिक टेस्टिंग (Genetic Testing) भी कहते हैं। इसकी मदद से किसी व्यक्ति के डीएनए का परीक्षण किया जाता है। दरअसल, डीएनए हमारे शरीर में पाया जाने वाला एक अणु है, जो हमारे माता-पिता, पूर्वजों या हमारे वंश के बारे में सटीक जानकारी उपलब्ध कराने में मदद करता है। इसकी संरचना कुंडलीनुमा सीढ़ियों जैसी दिखती है। हर हिस्सों में दो लंबे धागे होते हैं, जो एक-दूसरे से लिपटे हुए होते हैं। इन दोनों से मिलकर बनने वाला शेप ही डबल हेलिक्स कहलाता है।
यह भी पढ़ें: बर्बाद न करें पानी, किल्लत से मचा हाहाकार; जानिए देश में क्यों गहरा रहा जल संकट?
क्या माता-पिता का DNA एक होता है?
अक्सर यह सवाल पूछा जाता है कि क्या माता-पिता का डीएनए एक जैसा होता है? इसका जवाब है- नहीं, माता-पिता के डीएनए अलग-अलग होते हैं, लेकिन इन दोनों के डीएनए से मिलकर बच्चे का एक यूनिक डीएनए बनता है। ऐसे में परिजनों और बच्चे के डीएनए मिलान से यह साबित हो जाता है कि आखिर किस माता-पिता का यह बच्चा है।
अमूमन डीएनए जांच के लिए रक्त, लार या बालों के नमूने लिये जाते हैं। हालांकि, कुवैत के मामले में हड्डियों के सैंपल एकत्रित किए जा सकते हैं, क्योंकि भीषण आग में मृतकों का शरीर बुरी तरह से जल गया है और महज हड्डियां ही शेष बची हुई हैं।
यह भी पढ़ें: बॉर्डर की तारों पर क्यों टंगी होती हैं कांच की बोतलें? दिलचस्प है इसके पीछे का लॉजिक
DNA जांच की प्रक्रिया
सैंपल से डीएनए को निकाला जाता है। इसके बाद डीएनए की मात्रा को बढ़ाया जाएगा ताकि एनालिसिस किया जा सके। इसी आधार पर डीएनए टेस्ट की रिपोर्ट में सामने आई जानकारी को माता-पिता से मैच कर अंतिम रिपोर्ट तैयार की जाती है। डीएनए टेस्ट की रिपोर्ट आने में हफ्तेभर से ज्यादा का समय लग सकता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | नॉलेज (knowledge News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। खबरों की पड़ताल करना इनकी आदतों में शुमार हैं और यह टाइम्स नाउ नवभारत की वेबसाइट क...और देखें
पहली बार Milky Way से परे तारे की 'Zoomed-In' तस्वीर हुई कैप्चर, मिले सुपरनोवा विस्फोट के संकेत
मद्रास राज्य के नाम बदलने के प्रस्ताव को लोकसभा में कब मिली थी मंजूरी? जानें आज की तारीख का इतिहास
साल के आखिरी माह इन मेटियोर शॉवर से जगमग होगा आसमान, जानें कब और कहां दिखेगी उल्का बरसात
आजाद भारत का पहला डाक टिकट कब हुआ था जारी? कितनी थी उसकी कीमत, जानें
दिल्ली सहित उत्तर भारत में 'दमघोंटू' हवा, पर दक्षिण भारत में क्यों साफ रहती है हवा; जानें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited