डरावनी है आकाशगंगाओं की रोशनी, नजारा देख खड़े हो जाएंगे आपके कान

NASA Images: अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा (NASA) ने आकाशगंगाओं के समूह में बिखरे हुए तारों की डरावनी रोशनी वाली एक तस्वीर जारी की। यह डरावनी रोशनी पेंडोरा क्लस्टर से उजागर हो रही है। हालांकि, यह तारे किसी आकाशगंगा के नहीं, बल्कि पूरी तरह से आजाद हैं और पेंडोरा क्लस्टर में भ्रमण कर रहे हैं।

पेंडोरा क्लस्टर (फोटो साभार: NASA)

मुख्य बातें
  • NASA ने साझा की तस्वीर।
  • Hubble से कैप्चर हुआ था नजारा।
  • चार प्रकाश वर्ष दूर है पेंडोरा क्लस्टर।

NASA Images: अनंत रहस्यों से भरे हुए ब्रह्मांड के कुछ ही रहस्यों से वैज्ञानिक अबतक पर्दा उठा पाए हैं और साथ ही उन्होंने अंतरिक्ष के प्रति लोगों की समझ को भी विकसित किया है। हालांकि, ब्रह्मांड हमारी कल्पनाओं से भी परे है। वैज्ञानिकों ने हबल स्पेस टेलीस्कोप, जेम्स वेब टेलीस्कोप सहित अन्य टेलीस्कोप की मदद से डीप स्पेस में झांकने की कोशिश की और कई अद्भुत नजारों को देखकर आश्चर्यचकित रह गए।

Hubble ने कैद किया डरावना नजारा

हाल ही में अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा (NASA) ने आकाशगंगाओं के समूह में मौजूद भटकते हुए तारों की भूतिया रोशनी की अनोखी तस्वीर जारी की। इस अनोखे नजारे को हबल स्पेस टेलीस्कोप ने कैप्चर किया है। बकौल नासा, पृथ्वी से लगभग चार प्रकाश वर्ष दूर 500 आकाशगंगाओं का एक विशाल समूह है, जिसे पेंडोरा क्लस्टर (Pandora’s Cluster) कहा जाता है। इस समूह के भीतर भटकते हुए तारों की हल्की रोशनी डरावनी प्रतीत हो रही है।

तस्वीर में दिखाई देने वाले तारे किसी एक आकाशगंगा का हिस्सा नहीं हैं, बल्कि यह पूर्णत: आजाद हैं और समूह में मौजूद आकाशगंगाओं के बीच में भ्रमण कर रहे हैं। आसान शब्दों में कहें तो इन तारों पर किसी भी आकाशगंगा का वश नहीं है।

End Of Feed