वोटिंग और काउंटिंग खत्म, अब EVM मशीनों का क्या होगा? जानें इससे जुड़ी बड़ी बातें

Lok Sabha Elections: ईवीएम देश में चुनाव प्रक्रिया के अहम अंगों में से एक है। मतदाता ईवीएम के जरिए अपने मताधिकार का इस्तेमाल करते हैं। ऐसे में वोटिंग से लेकर काउंटिंग तक की प्रक्रिया संपन्न हो चुकी है तो क्या ईवीएम का काम खत्म हो गया? तो जवाब है- नहीं। अभी ईवीएम का काम खत्म नहीं हुआ।

ईवीएम मशीन कहां रहेगी अब?

Lok Sabha Elections: लोकसभा चुनाव के रिजल्ट सामने आ चुके हैं और इसी के साथ इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) का काम भी संपन्न हो गया। ऐसे में अब ईवीएम का क्या होगा? इसे कहां रखा जाएगा? और अगर कोई उम्मीदवार रिकाउंटिंग की मांग करे तो ईवीएम में अभी भी वोट मौजूद होंगे? ऐसे कई सवाल जरूर आप लोगों के ज़हन में घूम रहे होंगे तो चलिए विस्तार से इसके बारे में समझते हैं।

चुनाव परिणाम घोषित

ईवीएम देश में चुनाव प्रक्रिया के अहम अंगों में से एक है। मतदाता ईवीएम के जरिए अपने मताधिकार का इस्तेमाल करते हैं। ऐसे में वोटिंग से लेकर काउंटिंग तक की प्रक्रिया संपन्न हो चुकी है तो क्या ईवीएम का काम खत्म हो गया? तो जवाब है- नहीं। अभी ईवीएम का काम खत्म नहीं हुआ। अगर किसी ने रिकाउंटिंग की अपील की तो फिर से ईवीएम खुल सकती हैं।

काउंटिंग के बाद EVM मशीन का क्या होता है?

वोटिंग के बाद ईवीएम को सीलबंद कर स्ट्रांग रूम में कड़ी सुरक्षा के बीच रखा जाता है और काउंटिंग तक यह स्ट्रांग रूम में ही सुरक्षित रहती है और काउंटिंग खत्म होने के बाद भी ईवीएम मशीन को एक बार फिर से कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच स्ट्रांग रूम में रखा जाता है।

End Of Feed