'लोकी' को निगल कर हमारी 'मिल्की-वे' ने मिटाई भूख! 20 अजीब तारों को देख खगोलविदों के खड़े हुए कान

Milky Way Galaxy: ब्रह्मांडीय दुनिया में हमेशा कुछ न कुछ ऐसा घटित होता है, जो खगोलविदों से लेकर अंतरिक्ष प्रेमियों तक सभी को हैरान करता है। हाल ही में खगोलविदों ने मिल्की-वे की डिस्क में मौजूद सामान्य तारों की तुलना में 20 अनोखे तारों की आबादी का अध्ययन किया, जो दर्शाता है कि यह तारे बेहद प्राचीन हैं और दूसरी बौनी आकाशगंगा के हिंसक विलय से मिल्की-वे में स्थानातंरित हुए होंगे।

मिल्की-वे आकाशगंगा

मुख्य बातें
  • सरल और शांत नहीं है मिल्की-वे का इतिहास।
  • डिस्क में मिले 20 अनोखे तारों की आबादी।
  • बेहद प्राचीन तारों की धातु एक जैसी है।

Milky Way Galaxy: ताकतवर जानवर हमेशा अपने से कमजोर और छोटे जानवरों का शिकार करते आए हैं और यही जंगल का नियम है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि ब्रह्मांडीय दुनिया में भी ऐसा ही नियम काम करता है। हमारी अपनी घरेलू मिल्की-वे आकाशगंगा का अतीत भी हिसंक रहा है। मिल्की-वे सरल-शांत स्वभाव के शांत विकसित नहीं हुई, बल्कि कई छोटी आकाशगंगाओं के निगलकर विकसित हुई है या यूं कहें कि छोटी आकाशगंगाओं को खुद में समाहित कर खुद का विस्तार किया है।

मिल्की-वे के तारों का आयु, आकार और धातुओं में काफी भिन्नता है। एक साथ पैदा होने वाले तारों में कई गुण होते हैं, क्योंकि वे सभी एक ही आदिम गैस बादल से जन्म लेते हैं, लेकिन भले ही तारे एक साथ पैदा हुए हों, पर वे अपनी कक्षाओं में भटकते हुए तेजी से बिखर जाते हैं। इसलिए खगोलविद अलग-अलग आबादी की पहचान करने के लिए धातुओं की प्रचुरता जैसे सूक्ष्म अंतरों पर ध्यान केंद्रित करते हैं।

20 तारों की अनोखी आबादी

एस्ट्रोनॉमी की रिपोर्ट के मुताबिक, खगोलविद इस तकनीक के माध्यम से उन तारों की आबादी का पता लगा सकते हैं, जो हमारी आकाशगंगा में पैदा ही नहीं हुए, लेकिन हिंसक विलय के दौरान हममें शामिल हो गए थे।

End Of Feed