पृथ्वी की ओर आने वाले ज्यादातर उल्का कहां से आते हैं? वैज्ञानिकों ने खोज निकाला सोर्स

Meteoroid: पृथ्वी पर लगातार उल्कापिंडों का हमला हो रहा है और हम ज्यादातर उल्कापिंडों के बारे में नहीं जानते हैं। दरअसल, ज्यादातर उल्कापिंड छोटे आकार के होते हैं और पृथ्वी के वायुमंडल में टकराने की वजह से जलकर तबाह हो जाते हैं, लेकिन कुछ उल्कापिंड पृथ्वी से टकराते हैं। माना जाता है कि ये उल्कापिंड क्षुद्रग्रह बेल्ट से आते हैं।

उल्कापिंड

मुख्य बातें
  • पृथ्वी पर लगातार हो रहा उल्कापिंडों का हमला।
  • ज्यादातर उल्कापिंडों के बारे में नहीं होती जानकारी।
  • क्षुद्रग्रह बेल्ट से आते हैं उल्कापिंड।

Meteoroid: पृथ्वी पर लगातार उल्कापिंडों की बौछार होती रहती है और अब ओरियोनिड्स उल्का बौछार का समय आ गया है। आमतौर पर बूढ़ी दादी और नानियों की कहानियों में 'टूटते तारों' का जिक्र होता है जिसको देखकर 'मुराद मांगने' का चलन है। कहा तो यहां तक जाता है कि टूटते हुए तारों को देखकर मांगने वाली मुराद पूरी होती है। खैर ये तो कहानियों की बात हुई, लेकिन विज्ञान जगत में इन्हें उल्का कहा जाता है।

पृथ्वी पर लगातार उल्कापिंडों का हमला हो रहा है। हम उनमें से ज्यादातर के बारे में नहीं जानते हैं, क्योंकि हमें दिखने से पहले ही वह हमारे वायुमंडल में जल जाते हैं, लेकिन यह उल्का आखिर आते कहां से हैं। दरअसल, पृथ्वी पर टकराने वाले ज्यादातर उल्कापिंड मंगल और बृहस्पति ग्रह के बीच मौजूद क्षुद्रग्रह बेल्ट से आते हैं, लेकिन वैज्ञानिकों की एक अंतरराष्ट्रीय टीम ने उल्कापिंडों और उनकी उत्पत्ति के बारे में हमारी समझ को पूरी तरह से बदल दिया है।

दिमाग हिला देगी ये रिसर्च

वैज्ञानिकों के मुताबिक, सभी ज्ञात उल्कापिंडों में से 70 फीसद महज तीन युवा क्षुद्रग्रह परिवारों (करिन, कोरोनिस और मासालिया) से उत्पन्न होते हैं। सीएनआरएस, यूरोपीय दक्षिणी वेधशाला (ईएसओ, यूरोप) और चार्ल्स विश्वविद्यालय (चेक गणराज्य) के शोधकर्ताओं ने उल्कापिंड से जुड़ा हुआ यह अध्ययन किया।

End Of Feed