क्या पृथ्वी को 210 फीट विशाल सहित इन तीन एस्टेरॉयड से है खतरा? NASA का अलर्ट जारी

NASA Asteroid Alert: पृथ्वी के करीब से तीन एस्टेरॉयड गुजरने वाले हैं और इन तीन एस्टेरॉयड में से एक एस्टेरॉयड का आकार काफी बड़ा है। हाल ही में नासा ने एस्टेरॉयड को लेकर अलर्ट जारी किया था। बकौल नासा, पृथ्वी के करीब आने वाले एस्टेरॉयड विमान के आकार के हैं।

एस्टेरॉयड

Asteroid Alert: पृथ्वी के करीब से तीन एस्टेरॉयड गुजरने वाले हैं और इन तीन एस्टेरॉयड में एक एस्टेरॉयड का आकार काफी बड़ा है। इसे आप इस तरह से समझ सकते हैं कि यह एक बड़े विमान जितना होगा। अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा (NASA) पृथ्वी के करीब से गुजरने वाली वस्तुओं को ट्रैक करता रहता है।

क्या आम बात है एस्टेरॉयड का गुजरना?

पृथ्वी के करीब से एस्टेरॉयड का गुजरना तो आम बात है। ऐसा इसलिए कहा जा रहा है, क्योंकि पृथ्वी और एस्टेरॉयड के बीच एक सुरक्षित दूरी देखी गई है, जिसकी वजह से किसी प्रकार के नुकसान का कोई अंदेशा नहीं रहता है, लेकिन इस बार गुजरने वाले एस्टेरॉयड से खतरा हो सकता है।

NASA ने किया अलर्ट

हाल ही में नासा ने एस्टेरॉयड को लेकर अलर्ट जारी किया था। बकौल नासा, पृथ्वी के करीब आने वाले एस्टेरॉयड विमान के आकार के हैं। ऐसे में अगर इनमें से कोई एस्टेरॉयड पृथ्वी की ओर आ गया तो भीषण तबाही हो सकती है। हालांकि, एस्टेरॉयड सुरक्षित दूरी से ही गुजर जाते हैं।

End Of Feed