मॉन्स्टर एस्टेरॉयड के सामने स्टेडियम भी लगेगा छोटा! आ रहा पृथ्वी की ओर; NASA का अलर्ट जारी

Asteroid Alert: अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने एक अन्य एस्टेरॉयड का अलर्ट जारी किया है। यह कोई साधारण नहीं, बल्कि मॉन्स्टर एस्टेरॉयड है, क्योंकि इसका आकार बेहद विशाल है। इससे पहले नासा ने स्टेडियम आकार के एक एस्टेरॉयड का अलर्ट जारी किया था। बता दें कि नासा पृथ्वी से करीब आने वाली आसमानी आफत की लगातार निगरानी करता है।

मॉन्स्टर एस्टेरॉयड

मुख्य बातें
  • आसमानी आफत है एस्टेरॉयड।
  • एस्टेरॉयड की निगरानी करते हैं वैज्ञानिक।
  • NASA लगातार अलर्ट करता है जारी।
Asteroid Alert: आसमान से पृथ्वी की ओर आए दिन एस्टेरॉयड बढ़ते रहते हैं, लेकिन इस बार एक मॉन्स्टर एस्टेरॉयड (Monster Asteroid) तेजी से पृथ्वी की ओर आ रहा है। अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा (NASA) ने एस्टेरॉयड को लेकर अलर्ट जारी किया है। दरअसल, नासा की जेट प्रोपल्शन लेबोरेटरी (JPL) पृथ्वी की तरफ बढ़ने वाली आसमानी वस्तुओं की निगरानी करती है और समय-समय पर अलर्ट जारी करती है।

स्टेडियम से भी बड़ी आसमानी आफत

स्टेडियम से भी बड़ा मॉन्स्टर एस्टेरॉयड 28 जुलाई को पृथ्वी के सबसे नजदीकी बिंदु पर होगा। हालांकि, मॉन्स्टर एस्टेरॉयड, जिसका विज्ञानी नाम 523664 (2012 OD1) है, पृथ्वी के करीब से गुजर जाएगा। फिलहाल, मॉन्स्टर एस्टेरॉयड या अन्य किसी एस्टेरॉयड के पृथ्वी से टकराने की संभावना नहीं है।

कितना बड़ा है मॉन्स्टर एस्टेरॉयड?

इस एस्टेरॉयड को मॉन्स्टर एस्टेरॉयड इसलिए कहा जा रहा है, क्योंकि यह आकार में बेहद बड़ा है। 523664 (2012 OD1) एस्टेरॉयड का व्यास लगभग 2,100 फीट है, जो एक ब्रिज के बराबर है। जब 523664 (2012 OD1) एस्टेरॉयड 28 जुलाई को पृथ्वी के करीब से गुजरेगा तब उसकी दूरी 35,50,000 मील होगी। नासा ने नियर अर्थ ऑब्जेक्ट ऑब्जर्वेशन प्रोग्राम के तहत एस्टेरॉयड का पता लगाया है। इस प्रोग्राम के तहत पृथ्वी के करीब आने वाले एस्टेरॉयड को ट्रैक किया जाता है।
End Of Feed