होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

अलविदा स्पेस स्टेशन... सुनीता विलियम्स की हो रही वापसी; 421 KM की ऊंचाई से निकला ड्रैगन कैप्सूल

Sunita Return Mission: भारतवंशी सुनीता विलियम्स आखिरकार 9 माह बाद अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन से धरती की ओर रवाना हो गईं। 421 किलोमीटर की ऊंचाई पर धरती की परिक्रमा कर रहे अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन से स्पेसएक्स के ड्रैगन कैप्सूल में सवार होकर सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर ने उड़ान भरी।

Sunita WilliamsSunita WilliamsSunita Williams

सुनीता विलियम्स (फोटो साभार: NASA)

Sunita Return Mission: भारतवंशी सुनीता विलियम्स आखिरकार 9 माह बाद अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन से धरती की ओर रवाना हो गईं। 421 किलोमीटर की ऊंचाई पर धरती की परिक्रमा कर रहे अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन से स्पेसएक्स के ड्रैगन कैप्सूल में सवार होकर सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर ने उड़ान भरी।

सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर ने दो अन्य अंतरिक्ष यात्रियों के साथ स्पेसएक्स कैप्सूल में सवार होकर स्पेस स्टेशन को अलविदा कहा। ड्रैगन कैप्सूल भारतीय समयानुसार, लगभग 3:30 AM पर फ्लोरिडा के तट पर लैंड करेगा।

स्पेस मिशन के लिए कब हुई थीं रवाना?

सुनीता विलियम्स 8 दिनों के स्पेस मिशन के लिए जून 2024 के पहले सप्ताह में रवाना हुई थीं, लेकिन बोइंग के नए स्टारलाइनर क्रू कैप्सूल में तकनीकी खामी आने की वजह से उनकी वापसी नहीं हो पाई और दिन-प्रतिदिन वापसी की समयसीमा बढ़ती रही। हालांकि, 9 माह बाद अंतत: स्पेस स्टेशन से उनकी वापसी हो रही है।

End Of Feed
लेटेस्ट न्यूज