अंतरिक्ष में दिखा चमकदार आंखों वाला शैतान; NASA की तस्वीर देखकर आप भी हो जाएंगे हैरान

Ghost Head Nebula: अमेरिका अंतरिक्ष एजेंसी नासा (NASA) ने अंतरिक्ष की एक ऐसी तस्वीर जारी की है जिसको देखकर आप सभी दंग रह जाएंगे। ​नासा हबल ने इंस्टाग्राम पर शैतान के सिर वाले नेबुला की तस्वीर शेयर की। साथ ही इसके बार में विस्तार से जानकारी देते हुए डरने से मना किया, क्योंकि शैतान के सिर वाला नेबुला डीप स्पेस में दिखाई दिया है।

शैतान के सिर वाला नेबुला (फोटो :NASAHubble)

Ghost Head Nebula: अमेरिका अंतरिक्ष एजेंसी नासा (NASA) ने अंतरिक्ष की एक ऐसी तस्वीर जारी की है जिसको देखकर आप सभी दंग रह जाएंगे। अंतरिक्ष में गैस और बादलों के बने नेबुला में अक्सर अजीबों गरीब नजारा देखने को मिलता है और उन नजारों को तरह-तरह की संज्ञा दी जाती है। फिलहाल नासा ने जो तस्वीर शेयर की है उसमें शैतान का सिर दिखाई दे रहा है, लेकिन क्या यह सच में शैतान का सिर है? तस्वीर को देखकर यह आप खुद तय करें।

अंतरिक्ष में शैतान का सिर

नासा हबल ने इंस्टाग्राम पर शैतान के सिर वाले नेबुला की तस्वीर शेयर की। साथ ही इसके बार में विस्तार से जानकारी देते हुए डरने से मना किया, क्योंकि शैतान के सिर वाला नेबुला डीप स्पेस में दिखाई दिया है। हालांकि, नासा हबल ने यह भी बताया कि आखिर यह नेबुला कहां पर है।

शैतान के सिर वाला नेबुला (फोटो :NASAHubble)

अंतरिक्ष में कहा स्थित है नेबुला?

नासा हबल ने इंस्टाग्राम पोस्ट में कहा- मत डरिये! शैतान के सिर वाला नेबुला 1,68,000 प्रकाश वर्ष दूर है। नासा हबल की तस्वीर सबसे व्यस्त तारा क्षेत्र का उजागर कर रही है। पीली गुफा के भीतर शैतान के सिर की दो सफेद रंग की आंखें चमक रही हैं। यह हाइड्रोजन और ऑक्सीजन के बेहद गर्म चमकते हुए धब्बे हैं।

End Of Feed