अंतरिक्ष से कैसा दिखता है चांद? चार माह से ISS में रह रहे विज्ञानी ने कैप्चर किया अद्भुत नजारा

NASA Image: पृथ्वी के एकमात्र चंद्रमा की अंतरराष्ट्रीय स्पेस एजेंसी से एक मनमोहक तस्वीर कैप्चर की गई है। इस तस्वीर को अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा के अंतरिक्ष यात्री मैथ्यू डोमिनिक ने कैप्चर की। इस तस्वीर में अर्धचंद्राकार आकृति में दिखाई दे रहा चांद मानो समुद्र के नीले पानी के ऊपर तैर रहा है। देखिये तस्वीर

अर्धचंद्राकार चंद्रमा (फोटो साभार: NASA)

मुख्य बातें
  • अंतरिक्ष यात्री मैथ्यू डोमिनिक ने कैप्चर की तस्वीर
  • चार माह से ISS में अन्य अंतरिक्ष यात्रियों के साथ रह रहे डोमिनि
  • वायुमंडल में तैरता हुआ दिखाई दे रहा चांद

NASA Image: अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा (NASA) के अंतरिक्ष यात्री मैथ्यू डोमिनिक तकरीबन चार महीने से अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन (ISS) पर मौजूद हैं। उन्होंने हाल ही में आईएसएस के भीतर से चंद्रोदय की एक मनमोहक तस्वीर कैप्चर की। इसमें अर्धचंद्राकार चंदा मामा पृथ्वी के वायुमंडल में तैरते हुए दिखाई दे रहे हैं।

क्रू-8 मिशन में कौन-कौन है शामिल?

बता दें कि नासा के क्रू-8 मिशन के कमांडर ⁣मैथ्यू डोमिनिक ने 3 मार्च, 2024 को माइकल बराट, जेनेट एप्स और एलेक्जेंडर ग्रेबेनकिन के साथ आईएसएस के लिए रवाना हुए थे। छह माह के इस क्रू-8 मिशन को एलन मस्क के स्वामित्व वाली अंतरिक्ष कंपनी 'स्पेसएक्स' लॉन्च किया था। स्पेसएक्स के फाल्कन 9 रॉकेट की मदद मैथ्यू डोमिनिक सहित चारों अंतरिक्ष यात्रियों को आईएसएस में भेजा गया।

बकौल नासा, पृथ्वी का वायुमंडल समुद्र के नीले पानी की तरह दिखाई दे रहा है और इसके नीचे नारंगी और काले रंग की परतें दिख रही हैं। अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन पर किए गए प्रयोग किसी और दुनिया में जीवन को बनाए रखने के लिए जरूरी विज्ञानी आधारों पर आधारित हैं। आईएसएस अनुसंधान चंद्रमा पर आर्टेमिस मिशन के लिए आधार तैयार कर रहा है।⁣⁣

End Of Feed